पॉश कॉलोनियों में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, 30 से ज्यादा युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले

पॉश कॉलोनियों में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा,  30 से ज्यादा युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले
Share:

भिलाई: छत्तीसगढ़ की भिलाई पुलिस ने शहर के तालपुरी स्थित एक पॉश कॉलोनी में संचालित जिस्मफरोशी के रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया है. पुलिस ने फ्लैट्स से कई लड़के और लड़कियों को पकड़ा है. पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि पारिजात कॉलोनी में एक फ्लैट में कुछ दिनों से संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं. आए दिन फ्लैट पर कई युवक-युवतियों का आना- जाना लगा रहता है. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक (SP) के नेतृत्व में एक टीम रविवार तड़के करीब 4 बजे सीधे कॉलोनी पहुंची और छापेमारी की.

रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस की टीम ने इस दौरान बिल्डिंग के हर फ्लैट में तलाशी ली. सुबह सभी के दरवाजे खटखटाए गए और उनसे उनका परिचय पूछा. पुलिस ने इस छापेमारी के दौरान 30 से अधिक लड़के और लड़कियों को हिरासत में लिया है. वहीं पुलिस को छापेमारी के दौरान तालपुरी कॉलोनी के भीतर कई गाड़ियां ऐसी मिली, जो बहुत दिनों से वहां खड़ी थी. बहुत सी गाड़ियों पर नंबर प्लेट भी नहीं थी. अब पुलिस इन गाड़ियों को के मालिकों को बुलाकर सवाल-जवाब करेंगे कि आखिर क्यों ये गाड़ियां कॉलोनी में लावारिस तरीके से खड़ी थीं.

बताया जा रहा है कि, शहर की ये पॉश कॉलोनी जितनी पॉश है, उतनी ही बदनाम भी हैं. यहां पुलिस ने कोई पहली दफा छापेमारी कर जिस्मफरोशी का धंधा नहीं पकड़ा है. इसे 2 साल पहले भी कॉलोनी में पुलिस सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर चुकी है. उस समय भी कई लड़के-लड़की यहां संदिग्ध हालत में पकड़े गए थे.

क्या आप भी करते है डिजिटल कैमरे का इस्तेमाल, जानिए उसके बारें में जरुरी बात

ऑनलाइन खरीदारी के लिए पिता ने नहीं दिए पैसे, तो 19 वर्षीय बेटे ने लगा ली फांसी

दो सगी बहनों के साथ दरिंदों ने किया लव जिहाद, आरोपियों के पास से हिन्दू नाम वाले आधार कार्ड भी बरामद

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -