PUBG Mobile Lite का नया वर्जन आया सामने, ये है नए गेमिंग आइटम्स

PUBG Mobile Lite का नया वर्जन आया सामने, ये है नए गेमिंग आइटम्स
Share:

नया 0.14.1 वर्जन PUBG Mobile Lite के लिए रोल आउट कर दिया गया है. इस अपडेट को भारत समेत दुनिया भर के प्लेयर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है. इस नए अपडेट के साथ प्लेयर्स नए Golden Woods मैप्स को एक्सेस कर सकेंगे. इस नए मैप में प्लेयर्स को नए अपडेटेड चैलेंज के साथ ही नया बैटल रॉयल एक्सपीरियंस मिलेगा. बता दें कि PUBG Mobile Lite को कुछ महीनें पहले ही भारत में रोल आउट किया गया है. इस गेम को आप लो एंड या बजट स्मार्टफोन में भी खेल सकते हैं. PUBG Mobile Lite को गूगल प्ले स्टोर से 100 मिलियन डाउनलोड मिल चुके हैं. ये अब तक सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला गेम बन गया है. आगे जाने पूरी रिपोर्ट 

नए Golden Woods मैप में प्लेयर्स के लिए PUBG Mobile Lite के टाइड बैटलग्राउंड सेटिंग्स उपलब्ध कराई गई हैं. जिसमें प्लेयर्स स्मॉल टाउन लूट और शूट इन को अंजाम दे सकेंगे। नए अपडेट में गेम को इंटेंस कॉम्बैट सिनेरियो को इनेबल किया गया है. PUBG Mobile Lite में प्लेयर्स को Golden Woods मैप के अलावा कई और इन-गेम रीवार्ड्स और आइटम्स भी मिलेंगे.

यूजर्स को नए अपडेट में क्या खास प्राप्त होने वाला है.

New Season

PUBG Mobile Lite का नया सीजन 1 अक्टूबर से शुरू होगा, इस सीजन को खेलने वाले प्लेयर्स को कई रीवार्ड्स ऑफर कि जाएंगे.

Achievement System

नए अपडेट के साथ ही नए चैलेंजेज भी अवेलेबल हो गए हैं जिसे मिशन मैन्यु के जरिए एक्सेस किया जा सकेगा. प्लेयर्स इस नए मिशन को खेलने से पहले अपने स्किल को टेस्ट करके कई वैल्युएबल प्राइज जीत सकते हैं.

Title System

जैसे ही कोई प्लेयर किसी भी अचिवमेंट को अनलॉक करता है, उसे नए टाइल सिस्टम के जरिए नए कॉम्बैट टाइटल खेलने का मौका मिलता है.

New Arcade Mode

RPG-7 वाले प्लेयर्स को नया आर्केट मोड मिलेगा साथ ही प्लेयर्स नए स्पेशल वॉर मोड को भी एक्सेस कर सकेंगे.

Powerful Gears

प्लेयर्स को PP-19 सब मशीनगन, QBZ और QBU DMR राइफल्स भी नए अपडेट के साथ उपलब्ध होंगे.

Speedy Vehicles

नए सीजन में प्लेयर्स PUBG four-wheeled UAZ स्पीडी व्हीकल का इस्तेमाल ट्रांसपोर्टेशन के लिए कर सकेंगे. यह नया व्हीकल टैरेन में भी चल सकेगा.

JioFiber प्लान में मिली एक जबदस्त वॉयस कॉलिंग सुविधा, जानिए सारी डिटेल्स

आज भारत में Vivo U10 होगा लॉन्च, जानिए संभावित फीचर

Google Play Pass सर्विस की वजह से यूजर्स को मिलेगी कई असुविधा से मुक्ति, ये है डिटेल्स

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -