पुडुचेरी: केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में शनिवार को भी हर दिन सामने आने वाले कोरोना संक्रमण के मामलों में कुछ गिरावट देखी गई है, केंद्र शासित प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 442 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद यहां संक्रमित मामलों की तादाद बढ़कर 1,12,126 हो गई है. बीते दिन संक्रमण से 9 मरीजों की जान गई है, जिसके बाद यहां कोरोना से होने वाली मौतों की तादाद बढ़कर 1,677 हो गई है.
इन नये मरीजों की पहचान 9,030 लोगों के नमूनों की जांच में हुई है और ये पुडुचेरी (321), कराइकल (97), यनम (10) और माहे (14) से सामने आए हैं. पिछले 24 घंटरों में कोरोना से मरने वाले 9 मरीजों की आयु 35 से 88 साल के बीच थी और दो मरीजों को कोई अन्य गंभीर बीमारी नहीं थी. स्वास्थ्य विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने कहा कि राज्य में अब तक 1.04 लाख मरीज रिकवर भी हुए हैं. वहीं, राज्य में सक्रीय मामलों की तादाद 5,745 है, जिनमें से 884 मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है और बाकी 4,861 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
कुमार ने बताया कि अब तक 11.55 लाख नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 9.94 लाख सैंपल्स नेगेटिव पाए गए. राज्य में संक्रमण की दर 4.89 फीसद है, जबकि कोरोना से होने वाली मृत्यु दर 1.50 फीसद और ठीक होने की दर 93.38 प्रतिशत दर्ज किया गया है. इस बीच, टीकाकरण कार्यक्रम पर अधिकारी ने बताया कि पुडुचेरी में अब तक 36,149 स्वास्थ्यकर्मियों और 22,609 फ्रंटलाइन कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है.
लोगों को नहीं मिल रही कोरोना वैक्सीन और प्राइवेट अस्पतालों में लगा हुआ अंबार- रिपोर्ट्स
तेलंगाना के पूर्व मंत्री एटाला राजेंद्र जल्द ही सौपेंगे इस्तीफ़ा