पुडुचेरी: पुडुचेरी विधानसभा के स्पीकर ई आर सेल्वम (Embalam R Selvam) को हार्ट अटैक आने पर मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विधानसभा से संबंधित सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया है कि सेल्वम को इंदिरा गांधी सरकारी अस्पताल में एडमिट कराया गया है. सेल्वम के अस्पताल में एडमिट होने पर विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही उपाध्यक्ष पी राजावेलू संभाल रहे हैं. विधानसभा आने से पहले सेल्वम को छाती में दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया.
Puducherry Assembly Speaker Embalam R Selvam has been admitted to the Emergency Department of the Puducherry Government Hospital after complaining of chest pain.
— ANI (@ANI) August 31, 2021
Selvam had attended the Puducherry Legislative Assembly meeting earlier today. pic.twitter.com/dmjrkwzU2a
वहीं, पुडुचेरी विधानसभा ने सोमवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पास कर केंद्र से कर्नाटक सरकार को मेकेदातु बांध बनाने से रोकने की अपील की. प्रस्ताव पेश करते हुए सीएम एन. रंगासामी ने कहा कि कर्नाटक द्वारा बांध के निर्माण से कराईकल क्षेत्र को ट्रिब्यूनल द्वारा आवंटित 7 टीएमसीएफ कावेरी पानी नहीं मिल पाएगा. बांध के निर्माण से कराईकल क्षेत्र में कृषि क्षेत्र बर्बाद हो जाएगा.
बैंक ग्राहकों को बड़ा झटका! 1 सितंबर से बदलने जा रहे है ये नियम
टीवीएस मोटर ने बाइक के कारखाने के अनुकूलन के लिए बीटीओ प्लेटफॉर्म किया लॉन्च
अब इस यूरोपियन कंपनी को खरीदने जा रहे मुकेश अंबानी, बनती है सोलर पैनल