पुडुचेरी में मिले कोरोना के 134 नए केस, पिछले 24 घंटों में 1 मरीज की मौत

पुडुचेरी में मिले कोरोना के 134 नए केस, पिछले 24 घंटों में 1 मरीज की मौत
Share:

नई दिल्ली: केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 134 नये केस सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल तादाद 1,18,831 हो गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार सेवा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को इस संबंध में जानकारी दी है.  स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर एस मोहन कुमार ने बताया कि नये मामलों की जानकारी 6,045 सैम्पल्स की जांच के दौरान हुई.

अकेले पुडुचेरी क्षेत्र में संक्रमण के 96 केस दर्ज किए गए हैं, कराइकल से 25, माहे से सात और यनम से छह केस मिले थे. स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया है कि शनिवार सुबह 10 बजे तक ख़त्म हो रही पिछले 24 घंटे की अवधि में कराइकल में 68 वर्षीय एक महिला की संक्रमण के कारण मौत हो गई जिसके बाद प्रदेश में मृतकों की तादाद 1,769 हो गई है. उन्होंने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में उपचार करा रहे मरीजों की तादाद 1,573 है जिनमें से 230 का अस्पताल में और शेष 1,343 का घर में एकांतवास में उपचार चल रहा है.

मोहन कुमार ने बताया कि 255 मरीज बीते 24 घंटे में रिकवर हुए हैं और केंद्रशासित प्रदेश में स्वस्थ होने वालों की कुल तादाद 1,15,489 है. उन्होंने बताया कि संक्रमण की दर 2.22 फीसद है, जबकि मृत्यु दर और स्वस्थ होने की दर शनिवार को क्रमश: 1.49 फीसद और 97.19 फीसद दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 37,509 स्वास्थ्य कर्मियों को 22,926 अग्रिम मोर्चा के कर्मियों को वैक्सीन लगा दी है.

लगातार बढ़ते जा रहे है पेट्रोल-डीजल के दाम, आज फिर हुआ भारी इजाफा

नितिन गडकरी का बड़ा बयान, कहा- "सड़क मंत्रालय ने राजमार्गों के साथ स्मार्ट शहरों के लिए कैबिनेट..."

RBI ने बैंकों को संवेदनशील पदों पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए अनिवार्य अवकाश नीति के जारी किए निर्देश

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -