Pulsar 180F ABS की तुलना में Apache RTR 180 कितनी है बेहतर

Pulsar 180F ABS की तुलना में Apache RTR 180 कितनी है बेहतर
Share:

भारतीय बाजार में Bajaj Pulsar 180F ABS लॉन्च हो गई है. Bajaj Auto ने हाल ही में अपनी Bajaj Pulsar 180F मोटरसाइकिल को लॉन्च किया था. हालांकि, उस समय इसमें ABS फीचर को शामिल नहीं किया गया था. कंपनी ने इसके इंजन में कोई भी मैकेनिक बदलाव नहीं किया है. यहां जानना जरूरी है कि नए नियमों के मुताबिक सभी टू-व्हीलर्स में CBS (कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) या ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) होना जरुरी है. हालांकि, किस बाइक में कौन सा फीचर होगा यह इंजन के डिस्प्लेसमेंट पर निर्भर करता है. Bajaj Pulsar 180F ABS का TVS Apache RTR 180 ABS से भारतीय बाजार में कड़ा मुकाबला है. ये दोनो बाइक भारतीय ग्राहको के बीच बहुत पंसद की जाती है.

ये 'गली बॉय' रैपर बना फेमस ऑटोमोबाइल कंपनी का ब्रांड एम्बेसडर

अगर ABS के परफॉर्मेंस मे Bajaj Pulsar 180F की तुलना करे तो इसमें पावर के लिए 178.6 सीसी, 4-स्ट्रोक, 2-वॉल्व, ट्विन स्पार्क BSIV DTS-i, एयरकूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 17.02 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14.22 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।TVS Apache RTR 180 ABS में 177.4 सीसी ओवर-स्क्वैर, 2-वाल्व, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है. यह इंजन  6500 rpm पर 15.5Nm का टॉर्क 8500 rpm पर 16 bhp की पावर जनरेट करने की ताकत रखता है.

Hero Karizma HX200R होगी कई शानदार फीचर से लैस, जल्द लॉन्च की है संभावना

कंपनी की ABS वाली Bajaj Pulsar 180F की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 94,790 रुपये है. वहीं, इसकी दिल्ली ऑन-रोड कीमत 1.15,146 रुपये है. 2019 TVS Apache RTR 180 के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 84,578 रुपये है. वहीं, अपाचे 180 ABS की कीमत 95,392 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है. Bajaj Pulsar 180F ABS में एंटी-फ्रिक्शन बुश के साथ टेलिस्कोपिक फॉर्क दिया है. वहीं, इसके रियर में 5-वे अडजस्टेबल गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक दिया है. 2019 TVS Apache RTR 180 के सस्पेंशन की बात करें, तो इसके फ्रंट में 105 मिलीमीटर का टेलिस्कोपिक फॉर्क्स हाइड्रॉलिक डैम्पर्स के साथ दिया गया है. यह दोनो बाइक ग्राहको के बीच खास कर अपने लुक और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है.

भारत में आ रही है Lambretta स्कूटर, जानिए किस वजह से ग्राहकों को आएगी पसंद ?

Ducati Scrambler 2019 बाइक हुई लॉन्च, ये है कीमत

Hero XPulse 200 और 200T की लॉन्च डेट आई सामने, ये होगी स्पेसिफिकेशन

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -