बीजिंग : हिन्दुस्तान समेत पूरी दुनिया इस समय भारतीय जवानों पर हुए आतंकी हमले से सदमे में हैं तो वहीं दूसरी ओर चीन पाकिस्तान और आतंक के साथ खड़ा हुआ नजर आ रहा है. चीन ने पुलवामा में भारतीय सेना पर हुए आतंकी हलमे की निंदा जरूर की है, लेकिन उसने आतंक के आका का समर्थन भी किया है.
चीन द्वारा एक बयान जारी कर कहा गया है कि इस घटना से वह चौंक गया है और आतंकवाद की कड़ी निंदा करता है. लेकिन उसने भारत की उस मांग को ठुकरा दिया है जिसमे भारत ने मसूद अजहर पर पाबंदी लगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र से अपील की थी. क्योंकि चीन इसके सख़्त ख़िलाफ़ बताया जा रहा है.
दूसरी ओर भारत में रूस के राजदूत ने पुलवामा हमले पर दुख जताया है. जबकि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि उनकी संवेदनायें भारत के साथ हैं और हम इस क्रूर अपराध की कड़ी निंदा करते हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि कल दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर पुलवामा में करीब 2578 जवानों का काफिला गुजर रहा था, उसी समय IED विस्फोट से केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के काफिले की एक बस को आतंकियों ने निशाना बनाया. जहां इस हमले में अब तक भारत के 44 जवान शहीद हो गए और दर्जनों जवान अब भी घायल है.
अमेरिका ने जारी किया बयान, यूएस नागरिक ना जाएं पाकिस्तान
पाक विदेश मंत्री कुरैशी का दावा, पाकिस्तान को अलग - थलग करने में नाकाम रहा भारत
पुलवामा हमले के बाद आया CRPF का बड़ा बयान- 'न भूलेंगे, न माफ करेंगे'
पुलवामा हमला: हाफिज सईद ने दी थी धमकी, मोदी अपनी फ़ौज लेकर कश्मीर से निकल जा वरना....