नई दिल्ली: हालही में खबर आई है कि 5 अप्रैल से शरू होने जा रहे आईपीएल 10 की टीम पुणे सुपरजाएंट्स के नाम में बदलाव हुआ है,अब इस टीम के नाम से s हट गया है और इसका नया नाम rising pune Supergiant हो गया है याद हो आपको इस टीम का नाम पहले pune Supergiants था.
बता दे इस टीम का मालिकाना हक़दार संजीव गोयनका को फ्रेंचाइजी के प्रवक्ता नाम को बदलने के लिए कहा कि, आईपीएल की तैयारी के दौरान हमने सोचा कि हमारी टीम के सिर्फ कुछ खिलाड़ी नहीं, पूरी टीम ही ‘सुपरजाएंट’ है
ज्ञात हो आपको आईपीएल मैच के पहले सीजन में पुणे का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में खेली गई टीम अंक तालिक में सातवें नंबर पर रही, वो टीम 14 मैचों में से सिर्फ 5 मैच ही जीत सकी थी. इस बार पुणे ने धोनी कप्तानी पद से हटाकर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को अपना नया कप्तान बनाया है. यहा सबसे दिलचस्प बात यह होगी कि कप्तान और टीम नाम बदलने से आईपीएल के इस सीजन में पुणे की किस्मत बदलती है नहीं.
मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के अगले दौर में पहुंचे फेडरर और वावरिंका
शॉन टेट ने सभी अंतराष्ट्रीय प्रारूपो से लिया सन्यास
साक्षी मालिक बनेगी दुल्हन, प्रंधानमंत्री देंगे आर्शीवाद