पुणे: महाराष्ट्र के औरंगाबाद जैसा हादसा पुणे में भी होते-होते बचा. यहां पर उरुली कांचन रेलवे ट्रैक पर चल रहे श्रमिकों की जान ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से बच गई. मध्य रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, पुणे जा रही मालगाड़ी के ड्राइवर को उरुली कांचन स्टेशन के समीप रेल पटरी पर कुछ लोग चलते हुए और कुछ लोग बैठे हुए दिखाई दिए.
पटरी पर इन्हें देखते ही ट्रेन ड्राइवर के होश फाख्ता हो गए. उसने फौरन मालगाड़ी का हॉर्न बजाना शुरू किया. गनीमत ये रही कि मजदूरों का ध्यान हॉर्न पर चला गया और वे पटरी से किनारे आ गए. हालांकि मालगाड़ी के ड्राइवर ने किसी तरह का जोखिम नहीं उठाते हुए मालगाड़ी का इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. तेज आवाज के साथ ट्रेन के पहिये पटरी से रगड़ाए और ट्रेन कुछ दूरी पर जाकर आखिरकार रुक गई. इस घटना से श्रमिक तो डर ही गए थे, ट्रेन रुकने के बाद ड्राइवर की जान में जान आई.
ड्राइवर ने मजदूरों को समझाया कि वे किसी भी हालत में रेलवे ट्रैक पर न चलें. आपको बता दें कि लॉकडाउन में यातायात के साधन बंद होने के कारण सैकड़ों मजदूर रेलवे पटरी पर ही यात्रा कर रहे हैं. ऐसी स्थिति बेहद खतरनाक साबित हो सकती है.
इंडिगो एयरलाइन का बड़ा ऐलान, पूरे वित्त वर्ष में जारी रहेगी वेतन कटौती
इस टैक्स में राज्य सरकार ने दी 5 प्रतिशत की छूट
किरायेदारों को मिली बड़ी राहत, मकान मालिकों ने नहीं लिया किराया