पंजाब में कांग्रेस विधायकों द्वारा सरकार की कमान अफसरों के हाथ में होने की बात कहने जाने के बाद अब पंजाब कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ ने भी बड़ी बात कही है.जाखड़ ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को बड़ी नसीहत दी है. उन्होंने आम लोगों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और विधायकों में नाराजगी को देखते हुए अमरिंदर सिंह को सरकार की कमान खुद संभालने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जो काम कर रही है वह जमीन पर हो भी रहे हैं या नहीं, यह तो कैप्टन को ही देखना है. इसके लिए मुख्यमंत्री क्या तरीका अपनाते हैं, यह उन पर निर्भर है.
चीन के विश्वास को पहुंचा नुकसान, इस देश ने विरोध में किया बड़ा काम
अपने बयान में उन्होंने कहा कि बतौर मुख्यमंत्री सरकार की कमान तो कैप्टन के पास ही है. प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान के गंभीर मायने निकाले जा रहे हैैं. दरअसल कांग्रेस विधायक ही बार-बार आरोप लगा रहे हैं कि सरकार में ब्यूरोक्रेसी इस तरह हावी है कि उनकी भी नहीं सुनती है. कई विधायकों ने तो यहां तक कह दिया कि सरकार कैप्टन नहीं ब्यूरोक्रेसी चला रही है.
नागरिकता संशोधन विधेयक : भारत सरकार के सख्त रूख पर अमेरिका पड़ा नरम, विनम्रता से किया आग्रह
इसके अलावा जाखड़ ने पानीपत की लड़ाई का उदाहरण देते हुए बताया कि बाबर ने जब पहली बार हाथी की सवारी की तो पूछा कि इसकी कमान कहां है? तो उनके संतरियों ने बताया कि कमान तो महावत के हाथ है. इस पर बाबर ने कहा कि जिस चीज की कमान उनके हाथ में नहीं, वह ऐसी किसी भी चीज की सवारी नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि अब मौका आ गया है कि सरकार की कमान महावत के हाथ न देकर कैप्टन खुद संभालें.
ममता बनर्जी ने केन्द्र को लिया आड़े हाथ, कहा-अगर यह सब चलता रहा तो,व्यापार करना संभव नहीं...
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग मामले में विपक्ष गर्म, वोटर्स को विश्वास में लेना किया प्रारंभ
लाहौर: अस्पताल के बाहर वकीलों का हिंसक प्रदर्शन, समय पर उपचार ना मिलने से तीन लोगों की मौत