बठिंडा. पंजाब में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के एक पार्षद का वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल हुए वीडियो में पार्षद अपने बेटे और रिश्तेदारों के साथ खेत में हथियारों का खुला प्रदर्शन कर रहे है. मामला पंजाब के बठिंडा का है, कांग्रेस पार्टी के पार्षद मलकीत सिंह की मुश्किलें बढ़ गई है. पार्षद मलकीत सिंह अपने बेटे जो कि स्कुल ड्रेस में वहां मौजूद था, खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन कर रहे थे.
वीडियो वायरल होने के बाद बठिंडा पुलिस ने दो लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है. इस वीडियो के सामने आने के बाद विपक्षी दलों ने भी राज्य सरकार पर हमला बोला है. विपक्ष ने वीडियो देखने के बाद पार्षद मलकीत सिंह और वीडियो में नजर आ रहे लोगो पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. फ़िलहाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मामले की जाँच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे है.
बता दे कि कांग्रेस को पंजाब में बहुत समय बाद सत्ता मिली है. कैप्टन अमरिंदर सिंह इस बार एक साफ सुथरी सरकार होने के वादे के साथ काम कर रही है, सत्ताधारी होते ही कैप्टन ने राज्य में लाल बत्ती पर रोक लगा दी थी.
ये भी पढ़े
नवजोत सिंह सिद्धू के मंत्री रहते हुए टीवी शो में काम करने पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई
इस सीजन का पहला मैच खेले राहुल तेवतिया ने किया शानदार प्रदर्शन : मोहित शर्मा