सिरसा : हरियाणा के डेरा सच्चा सौदा ने बुधवार को पंजाब विधानसभा चुनाव में अकाली-भाजपा गठबंधन को समर्थन देकर चुनावी सियासत के सारे समीकरण बदल दिए हैं. इस कारण अन्य राजनीतिक दलों में खलबली मच गई है.बता दें कि डेरा सच्चा सौदा मालवा इलाके की 40 सीटों के मतदाताओं पर प्रभाव रखता है.
वहीं अब चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों की नजरें दोआबा के नूरमहल स्थित आशुतोष महाराज के दिव्य ज्योति जागृति संस्थान और करतारपुर के किशनगढ स्थित डेरे पर लगी हुई है.अभी तक किसी भी चुनाव में संस्थान की तरफ से किसी भी दल को खुला समर्थन कभी नहीं दिया गया है.इन डेरों व धार्मिक संस्थानों ने अभी तक चुनाव को लेकर आधिकारिक तौर पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं. इसलिए सभी दलों की धड़कनें तेज हो रही है.
जबकि वोटों की आस में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह और अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल कई बार इन डेरों पर और राहुल गांधी माझा के ब्यास स्थित डेरे पर नतमस्तक हो चुके हैं.
राहुल ने PM मोदी पर फिर साधा निशाना , केजरीवाल को बताया खतरनाक
बादल करते रहे जातिवाद की राजनीति, भाजपा करती आई दलितों की उपेक्षा