मोगा: क्या पति-पत्नी को आपस में मजाक करना इतना भारी पड़ सकता है कि उनकी जान चली जाए. ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है पंजाब के जिला मोगा से, जहां मजाक-मजाक में जब पति-पत्नी में इस बात पर बहस शुरू हो गई कि कौन किसके कहने पर क्या कर सकता है, किस हद तक जा सकता है. जिसके बाद दोनों ने ही कोल्ड ड्रिंक में चूहे मारने की दवा मिलाकर पी ली, जिसके बाद जब दोनों की हालत नाजुक होने के बाद अस्पताल ले जाया गया, तो महिला ने दम तोड़ दिया जबकि फिलहाल पति स्थानीय एक प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू वार्ड में एडमिट है. डॉक्टर के अनुसार, पति की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है.
बता दें कि दोनों के विवाह को 5 साल हुए थे, व इन दोनों के एक 1 साल की बच्ची भी है. मृतक मनप्रीत कौर की है जबकि उसके साथ उसका पति हरजिंदर सिंह हैं. मनप्रीत तो इस समय दुनिया में नहीं है, किन्तु हरजिंदर सिंह स्थानीय एक प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू वार्ड में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. मीडिया के रूबरू हरजिंदर सिंह का उपचार करने वाले डॉक्टर ने बताया कि फिलहाल हरजिंदर की हालत खतरे से बाहर है. उसे एक दो दिनों तक ICU वार्ड से शिफ्ट कर दिया जाएगा.
वहीं, मामले की जांच अधिकारी राज सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि इन दोनों ने घर पर मजाक-मजाक में यह आजमाने के लिए कि पति-पत्नी एक दूसरे के कहने पर क्या-क्या कर सकते हैं, क्या कर सकते हैं? दोनों ने ही किसी पेय पदार्थ में कोई जहरीली चीज पी ली जिसके चलते मनप्रीत की मौत हो गई जबकि हरजिंदर सिंह एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है.
इस राज्य में जल्द खुलेंगी आईटी कंपनियां
क्या आपके पास भी है बिना हिसाब-किताब वाला बहुत सारा धन? तो हो जाइये सावधान वरना...
वित्त मंत्रालय ने 17 राज्यों को जारी किया 9,871 करोड़ रुपये का PDRD अनुदान