अमृतसर: पंजाब के तरनतारन में एक 32 साल के गुरजंट सिंह नामक व्यक्ति की बाइक सवार दो युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना जम्मू-कश्मीर-राजस्थान राष्ट्रीय मार्ग के पास मौजूद रसूलपुर गांव की है, जहां युवक की रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान थी। दोनों आरोपी ग्राहक बनकर दुकान पर आए थे और कपड़े देखते रहे। इसके बाद मौका पाते ही दोनों ने गुरजंट सिंह पर लगभग 15 राउंड फायरिंग किए। गोलियां लगने से गुरजंट ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। थाना सदर की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया है और जांच शुरू कर दी है। हत्या की ये घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
This is the state of law & order of the ‘Badlav Wali” Aam Aadmi sarkar. Another innocent done to death becoz he refused to pay extortion money to gangsters at Tarn Taran. @AAPPunjab @BhagwantMann @PunjabPoliceInd @PunjabGovtIndia @DGPPunjabPolice pic.twitter.com/CG30hdNBlr
— Bikram Singh Majithia (@bsmajithia) October 11, 2022
प्रारंभिक जांच में पंजाब पुलिस को आशंका है कि दुकान चलाने वाले युवक से कुछ बदमाश रंगदारी मांग रहे थे और रंगदारी ना देने की वजह से ही उसकी हत्या की गई है। इस घटना का वीडियो शिरोमणि अकाली दल (SAD) के महासचिव बिक्रम सिंह मजिठिया ने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'बदलाव वाली, आम आदमी पार्टी सरकार कानून व्यावस्था का ये हाल है। एक और निर्दोष को मौत के घाट उतार दिया गया क्योंकि उसने तरनतारन में गैंगस्टरों को रंगदारी देने से इनकार कर दिया था।'
वहीं, मृतक के पिता का आरोप है कि कनाडा में बैठा गैंगस्टर लखबीर लांडा बीते 4-5 माह से 20 लाख रुपये की फिरौती मांग रहा था। गुरजंट सिंह उर्फ जंटा के पिता अजायब सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि रंगदारी न देने पर गैंग्सटर ने परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके कारण अजायब सिंह ने अपने एक बेटे जोबनजीत सिंह को कनाडा भेज दिया, जबकि मंगलवार को उनके दूसरे बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
वीडियो क्लिप में दोनों हमलावर लड़कों की आयु 18 से 22 वर्ष के बीच बताई जा रही है। लगभग 5 मिनट तक दुकान में मौजूद दोनों कातिलों ने पहले दुकानदार से कपड़े दिखाने के लिए कहा। दुकानदार ने कपड़े तो दिखाए, मगर काले रंग के कपड़े पहने युवक ने गुरजंट सिंह को इशारा किया कि रैक पर रखे हुए कपड़े दिखा दिए जाएं। गुरजंट जब कपड़े लेने गया तो उक्त आरोपित ने पीठ पर सात गोलियां मारी। इस दौरान गुरजंट सिंह जमीन पर गिर पड़ा। चेक शर्ट पहने एक अन्य हमलावर ने सात से आठ गोलियां मारी। फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
एक-एक कर 3 बच्चों को मां ने कुएं में फेंका, फिर जो हुआ वो कर देगा हैरान
अपनी 'दूसरी' पत्नी को बीच सड़क पर गिरा-गिराकर पीटता रहा वकील, चीखती रही महिला, देखते रहे लोग
नशे का व्यापार करते आठ आरोपी गिरफ्तार