अक्सर लोग बड़े-बड़े वादे करके भूल जाते हैं लेकिन कुछ लोग अपनी जुबान के पक्के होते हैं मतलब जो कह दिया वो काम पूरा होगा। ऐसा ही कुछ पंजाब के गांव के एक शख्स ने किया है। अपने गांव वालों का सपना पूरा करने पर पिता का सिर गर्व से ऊंचा हो गया। पायलेट बनते ही अपने गावं के बुजुर्गों का सपना पूरा कर दिया। तो चलिए आपको बताते हैं आखिरी ऐसा क्या किया युवक ने।
इस साबुन की कीमत जानकर होश उड़ जाएंगे आपके
गांव के बुजुर्गों का सपना था कि वह प्लेन की सैर करें लेकिन इतना पैसा या सुविधा नहीं होने पर वह अपना सपना पूरा नहीं कर सके थे। ऐसे पंजाब के सारंगपुर गांव के रहने वाले विकास जयानी ने अपने गांव के 70 से ऊपर बरस के बुजुर्गों को नई दिल्ली से अमृतसर के बीच की हवाई यात्रा से सैर कराई। इस बीच उन्होंने वाघा बॉर्डर, स्वर्ण मंदिर, जलियावाला बाग देखा था। गांव के करीब 10 से 12 लोग थे।
कोर्ट के चक्कर नहीं काटना चाहते हैं तो इस होटल में लीजिए तलाक
वहीं गांव के लोगों को भरोसा था कि विकास एक दिन जरूर पायलट बनेगा। आपको बता दें विकास के पिता महेंद्र जयानी पेशे से बैंक में वरिष्ठ प्रबंधक हैं। बेटे द्वारा किए गए इस काम से उन्हें बहुत खुशी मिली। उन्होंने कहा कि, 'सभी युवाओं को अपने बेटे के नक्शे कदम पर चलना चाहिए।'
यह भी पढ़ें
जानिए क्यों दवाईयों के पत्तों पर मेडिसन के बीच जगह दी जाती है
मोनालिसा ने पति संग फैंस को दी दशहरे की बधाई
रेप दोषी ने UPPSC की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए निकाली मैगजीन