अमृतसर: खालिस्तान समर्थक ‘वारिस पंजाब दे’ के अध्यक्ष अमृतपाल सिंह की धमकियों के आगे पंजाब पुलिस ने आत्मसमर्पण कर दिया है। अमृतसर के अजनाला थाने पर खालिस्तान समर्थकों द्वारा तलवारों और बंदूकों से किए गए हमले के बाद मीडिया के सामने आए अमृतपाल सिंह ने पहले प्रशासन को 1 घंटे में FIR रद्द करने की धमकी दी थी। उसके बाद किडनैपिंग और मारपीट के आरोप में अरेस्ट किए गए लवप्रीत तूफान को छोड़ने के लिए 24 घंटों की मोहलत दी थी।
#WATCH |Amritsar | 'Waris Punjab De' chief Amritpal Singh says, "...FIR registered only with a political motive. If they don't cancel the case in 1hr, Admin will be responsible for whatever happens next...They think we can't do anything, so this show of strength was necessary..." pic.twitter.com/Cl5Tz5b9wS
— ANI (@ANI) February 23, 2023
मीडिया से बात करते हुए अमृतपाल सिंह ने दावा किया कि पुलिस वालों के जख्मी होने संबंधी खबरें झूठी हैं। जिन पुलिस वालों को चोटें लगी, वो खुद ही गिर गए थे। इस दौरान अमृतपाल सिंह ने धमकी देते हुए कहा कि 24 घंटों में तूफान सिंह की रिहाई हो जानी चाहिए, क्योंकि वो 24 घंटे भी प्रतीक्षा नहीं करेगा। इसके बाद अमृतपाल सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दी गई इंदिरा गांधी जैसा हाल करने की धमकी को भी दोहराया। अमृतपाल की धमकियों के बाद पंजाब पुलिस की प्रतिक्रिया सामने आई। अमृतसर के SSP और पुलिस आयुक्त ने एक सुर में कहा कि उनको जो सबूत दिए गए हैं, उससे साबित होता है कि लवप्रीत तूफान निर्दोष है और उसे जल्दी ही रिहा किया जाएगा। मामले की जाँच के लिए SIT का गठन किया गया है।
They have given enough proof that he (detained Lovepreet Toofan) is innocent. SIT has taken cognizance of it. These people will peacefully disperse now and the law will take its own course: Commissioner of Police Amritsar pic.twitter.com/5N8n4xNj4H
— ANI (@ANI) February 23, 2023
वहीं, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने भी अमृतपाल का समर्थन किया है। शिअद नेता हरपाल सिंह ने कहा है कि अमृतपाल और तूफान सिंह के खिलाफ झूठा केस दर्ज किया गया था। प्रशासन ने गलती स्वीकार कर ली है। तूफान सिंह को कल रिहा कर दिया जाएगा। अमृतपाल ने कहा था कि, 'अमित शाह ने कहा था कि खालिस्तान आंदोलन को आगे नहीं बढ़ने देंगे। मैंने कहा था कि इंदिरा गाँधी ने भी यही किया था। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको अंजाम भुगतने होंगे।'
बता दें कि तलवारों-बंदूकों से लैस खालिस्तान समर्थकों ने गुरुवार (23 फरवरी) को अमृतसर स्थित अजनाला थाने पर हमला कर दिया था। हमलावर अमृतपाल सिंह के खिलाफ दर्ज की गई FIR और उसके करीबी लवप्रीत तूफान की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे। अमृतपाल और उसके साथियों पर फेसबुक पोस्ट के लिए युवक को किडनैप कर मारपीट करने का आरोप है।
केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस आज, जानिए क्या है इसका इतिहास
अध्यात्म और शांति की तलाश में भारत आए थे स्टीव जॉब्स, जब लौटे, तो खड़ी कर दी Apple कंपनी