पुरी श्रीमंदिर प्रशासन को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश दिया है कि सेवायतों तथा मंदिर कर्मचारियों किसी तरह दान देने के लिए श्रद्धालुओं को बाध्य नहीं कर सकते. श्रीमंदिर में दर्शन की असुविधा और सेवायतों के व्यवहार के संबंध में याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ये निर्देश दिया है. दान के लिए निर्देश देने के साथ ही सेवायतों को श्री मंदिर में दर्शन के दौरान किसी तरह की बाधा न पैदा करने के निर्देश दिए गए हैं.
प्रदेश के कानून मंत्री प्रताप जेना ने गुरुवार को कहा कि महाप्रभु के रत्नभंडार की चाबी गायब होने के मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए जा चुके हैं. चाबी कहां थी, इसके गायब होने के पीछे क्या सच्चाई है, वह सब जांच के बाद स्पष्ट हो जाएगा और इसे लेकर चल रहा संदेह भी खत्म हो जाएगा.
गौरतलब है कि पीछे कई दिनों से प्रदेश में श्रीमंदिर के रत्न भंडार की चाबी खोने का मुद्दा गरमाया हुआ है. इस मामले में मंदिर के मुख्य प्रशासक को भी हटाया जा चुका है. इस मुद्दे पर प्रदेश सरकार को भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनो ही घेरने की कोशिश कर रही है. वहीं प्रदेश सरकार इस मुद्दे को जल्द ही सुलझना चाहती है.
ओडिशा : विधान परिषद गठन का प्रस्ताव मानूसन सत्र में पारित कराने की तैयारी
कटक : विश्व भूषण हरिचंदन ने पत्रकारों से महानदी विषय पर बातचीत की
श्रीमंदिर के मुख्य प्रशासक पद से प्रदीप कुमार जेना हटाए गए