साउथ इंडियन मूवी जगत के मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मूवी पुष्पा 17 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जा चुकी है। ये मूवी सिनेमाघरों पर तहलका मचा रही है। विश्वभर में अल्लू अर्जुन तथा रश्मिका मंदाना के अभिनय की प्रशंसा हो रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई कर रही है। दो दिन में मूवी ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
आपको बता दें पुष्पा ने प्रथम दिन ही वर्ल्डवाइड 57.83 करोड़ का कारोबार कर लिया था तथा अब दूसरे दिन ये फिल्म 100 करोड़ की संख्या पार कर चुकी है। यदि पुष्पा का कारोबार इस प्रकार बेहतरीन रहा तो फिल्म को 200 करोड़ के क्लब में सम्मिलित होने में हो चुकी है। पुष्पा फिल्म को दो हिस्सों में बनाया गया है। 17 दिसंबर को फिल्म का पहला हिस्सा पुष्पा द राइज रिलीज हुआ है। इस फिल्म की कहानी चंदन की लकड़ी की तस्करी पर आधारित है। मूवी में अल्लू चंदन की लकड़ी के तस्कर बने हैं। ये मूवी 5 भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम तथा कन्नड़ में रिलीज हुई है।
पुष्पा की कमाई 300 करोड़ रुपए (Pushpa 300 Cr): पुष्पा के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से ये सूचना दी गई है कि पुष्पा 2021 की भारत की सबसे बड़ी मूवी सिद्ध हो चुकी है. इस मूवी ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ की कमाई कर चुकी है. इस मूवी ने पूरे देश में भारतीय बॉक्सऑफिस पर तकरीबन 200 करोड़ की कमाई की है. साउथ में इसके कमाई के आंकड़े निरंतर बढ़ते जा रहे है. वहीं हिंदी भाषी दर्शकों के मध्य पुष्पा का क्रेज तीसरे वीकेंड में भी नहीं कम हुआ. पुष्पा अब धीरे-धीरे रणवीर सिंह की ’83’ को पछाड़ती दिखाई दे रही है.
Pushpa Raj rampage at the Box Office #ThaggedheLe
Pushpa (@PushpaMovie) January 1, 2022
With housefull boards at a lot of theatres in the 1st weekend of NY 2022, #PushpaTheRise is going big #2021HighestGrosserPushpa@alluarjun @iamRashmika @aryasukku @ThisIsDSP @adityamusic @TSeries @MythriOfficial pic.twitter.com/wakC9poQW0
#Pushpa is 50 NOT OUT… Continues to set cash registers ringing… #NewYear celebrations open week prove advantageous for #PushpaHindi on [third] Fri… This one is truly UNSTOPPABLE… [Week 3] Fri 3.50 cr. Total: ₹ 50.59 cr. #India biz. pic.twitter.com/FIEL4gwzJM
taran adarsh (@taran_adarsh) January 1, 2022
राधे श्याम के निर्माताओं ने फिल्म के स्थगन के बारे में मीडिया को बताया