बिहार: हारने के बाद पुष्पम ने लिखा इमोशनल नोट- 'बिहार को इस कीचड़ में छोड़ दूँ'

बिहार: हारने के बाद पुष्पम ने लिखा इमोशनल नोट- 'बिहार को इस कीचड़ में छोड़ दूँ'
Share:

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कई लोगों के दावे खारिज हो गए हैं। इन्ही में शामिल रहीं हैं खुद को बिहार के सीएम बनने का उम्मीदवार घोषित कर चुकी पुष्पम प्रिया चौधरी। उन्होंने चुनाव में दोनों सीट बांकीपुर और बिस्फी से हार दर्ज करवाई है। ऐसे में आज यानी बुधवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बहुत ही इमोशनल पोस्ट लिखा है। आप देख सकते हैं वह लिखती हैं कि, 'आज सुबह हो गयी पर बिहार में सुबह नहीं हुई। मैं बिहार वापस एक उम्मीद के साथ आयी थी कि मैं अपने बिहार और अपने बिहारवासियों की जिंदगी अपने नॉलेज, हिम्मत, ईमानदारी और समर्पण के साथ बदलूंगी। मैं हर छोर हर जिले में गयी, लाखों लोगों से मिली। आपमें भी वही बेचैनी दिखी बिहार को ले कर जो मेरे अंदर थी - बदलाव की बेचैनी और उस बेचैनी को दिशा देने के लिए जो भी वक्त मिला उसमें मैंने और मेरे साथियों ने अपनी तरफ़ से कोई कसर नहीं छोड़ी पर हार गए हम। इनकी भ्रष्ट ताकत ज़्यादा हो गयी और आपकी बदलाव की बेचैनी कम और मैं, मेरा बिहार और बिहार के वो सारे बच्चें जिनका भविष्य पूरी तरह बदल सकता था, वो हार गया।'

इसी के साथ उन्होंने लिखा है कि, 'मीडिया मेरे कपड़ों और मेरी अंग्रेज़ी से ज़्यादा नहीं सोच पायी, बाक़ी पार्टियों के लिए चीयरलीडर बनी रही और आप नीतीश, लालू और मोदी से आगे नहीं बढ़ पाए। आपकी आवाज़ तो मैं बन गयी पर आप मेरी आवाज भी नहीं बन पाए और शायद आपको मेरे आवाज़ की जरुरत भी नहीं। इनकी ताक़त को बस आपकी ताक़त हरा सकती थी पर आपको आपस में लड़ने से फ़ुरसत नहीं मिली। आज अंधेरा बरकरार है और 5 साल, और क्या पता शायद 30 साल या आपकी पूरी ज़िंदगी तक यही अंधेरा रहेगा। आप ये मुझसे बेहतर जानते हैं। आज जब अपनी मक्कारी से इन्होंने हमें हरा दिया है, मेरे पास दो रास्ते हैं। इन्होंने बहुत बड़ा खेल करके रखा है जिसपर यक़ीन होना भी मुश्किल है या तो आपके लिए मैं उससे लड़ूँ पर अब लड़ने के लिए कुछ नहीं बचा है ना ही पैसा ना ही आप पर विश्वास, और दूसरा बिहार को इस कीचड़ में छोड़ दूँ। निर्णय लेना थोड़ा मुश्किल है।'

इसी के साथ उन्होंने यह भी लिखा है कि, 'मेरी संवेदना मेरे लाखों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ है। फ़िलहाल, आप अंधेर नगरी में अंधेरे का जश्न मनाएँ और चौपट राजाओं के लिए ताली बजाएँ। जब ताली बजा कर थक जाएँ, और अंधेरा बरकरार रहे, तब सोचें कि कुछ भी बदला क्या, देखें कि सुबह आई क्या? मैंने बस हमेशा आपकी ख़ुशी और बेहतरी चाही है, सब ख़ुश रहें और आपस में मुहब्बत से रहें।' आपको बता दें कि बिहार में फिर से NDA सरकार बनी है और नीतीश कुमार एक बार फिर से CM बनने वाले हैं।

चिराग पासवान पर सुशील मोदी ने लगाया गंभीर आरोप

'मेरे डैड की दुल्हन' के आखिरी शूट की फोटो शेयर कर एक्टर ने लिखा इमोशनल नोट

ग्रीन लिप्स्टिक लगाकर ट्रोल हुईं सपना, यूजर्स बोले- 'बिग बॉस से आने के बाद...'

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -