लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता शटलर साइना नेहवाल और ओलिंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधु ने 82वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. भारतीय बैडमिंटन खिलाडी श्रीकांत भी अगले दौर में पहुँच गए है. श्रीकांत बैडमिंटन पुरुष वर्ग में दुनिया के दूसरे नंबर के स्थान पर आ गए है.
उल्लेखनीय है कि पीवी सिंधु ने श्रेयांशी परदेशी को 21-11, 21-17 से हराकर और साइना नेहवाल ने आकर्षी कश्यप को 21-17, 21-10 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. दुनिया के दूसरे नंबर के शटलर श्रीकांत ने शुभम प्रजापति को 21-17, 23-21 से हराया और अगले दौर में प्रवेश कर लिया है. मिश्रित युगल में अश्विनी पोनप्पा सात्विक साइ राज और आरने शिवम शर्मा और पूर्विषा एस राम को 21-14, 21-12 से करारी टक्कर दी.
बता दे कि श्रीकांत को भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने डेनमार्क ओपन सुपरसीरीज प्रीमियर का खिताब जीतने पर 5 लाख रूपए इनाम देने कि घोषणा की है. श्रीकांत ने डेनमार्क के फ़ाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया के ली ह्यून को सीधे गेम में 21-10, 21-5 से शिकस्त दी थी.
पीवी सिंधु से इंडिगो एयरलाइन के कर्मचारी ने किया दुर्व्यवहार
श्रीकांत बने दुनिया के नंबर-2 शटलर
फिर हो सकता है सिंधु और साइना का आमना-सामना