दोहा : आतंकवाद का समर्थन करने के आरोप से 6 देशों से राजनयिक संबंधो के टूटने से आई समस्याओं से निपटने के लिए कतर ने दूध संकट से निपटने के लिए नायाब तरीका खोजा है. यहां के एक बड़े व्यवसायी मोताज अल खयात ने ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से 4 हजार गायों को कतर एयरवेज के विमानों से दोहा लाने का फैसला किया है. इसकेलिए 60 बार उड़ान भरनी होंगी. एक वयस्क गाय का वजन 590 किलो है.
इस बारे में मोताज ने कहा कि इन गायों को दोहा से 50 किमी दूर उनके डेयरी फार्म में रखा जाएगा.जून के अंत तक देश में ताजे दूध का भरपूर उत्पादन शुरू हो जाएगा और जुलाई के मध्य तक दूध की घरेलू मांग करीब-करीब पूरी कर ली जाएगी.इस कदम से सऊदी अरब से दूध की आपूर्ति बंद होने का संकट खत्म हो जाएगा और कतर एयरवेज के नुकसान की भी भरपाई हो जाएगी.
उल्लेखनीय है कि आतंकवाद का समर्थन करने के आरोप में सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र एवं बहरीन समेत कई देशों द्वारा राजनयिक संबंध तोड़ लिए जाने के बाद उपजे संकट से निपटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत ईरान कतर को फल एवं सब्जियों का तथा तुर्की डेयरी उत्पाद भेज रहा है.
यह भी देखें
खाड़ी देशों में रहने वाले 80 लाख भारतीय मुश्किल में, बढ़ रहा है रोजगार संकट
आतंक के मुद्दे पर चार देशों ने ,कतर से राजनयिक रिश्ते तोड़े