आजतक सभी ने इंसानों और जानवरों को ही सांस लेते देखा होगा. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा हैरान कर देने वाला वीडियो बताने जा रहे हैं जिसे देखकर आप भी चौंकने वाले हैं. अपने अब तक सिर्फ सुना ही होगा कि पेड़ पौधे सांस लेते हैं, लेकिन हमने कभी देखा नहीं है कि पेड़ पौधे साँस कैसे लेते हैं. इस वीडियो को देखकर आप भी समझ जायेंगे कि जब पेड़ पौधे साँस लेते हैं तब क्या होता है.
146 रूपए के इस बोर्ड से ये कपल बना लखपति, लेकिन कहानी में है ट्विस्ट
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप डर ही जायेंगे. ये वीडियो कनाडा के क्यूबेक जंगल का है जहां पर एक अजीबो-गरीब चीज देखी गई. इस वीडियो में आप देख सकते हैं जंगल का सीन नज़र आ रहा है और इसी जंगल की जमीन अचानक से हिलने लगती है. वो इस तरह हिलती है जैसे कोई साँस ले रहा है. यानी देखकर ऐसा लगता है जमीन सांस ले रही हैं. ट्विटर पर वीडियो शेयर करने वाले डेनियल हॉलैंड ने लिखा है कि क्यूबेक जंगल की धरती अचानक सांस लेने लगी.
The ground looks like it's breathing in this Quebec forest. pic.twitter.com/AeETAYJOdN
— Daniel Holland (@DannyDutch) October 20, 2018
हॉलैंड ने वायरल वीडियो को 20 अक्टूबर को शेयर किया था जिसे अब तक हज़ारों बार देखा जा चुका है और शेयर किया जा चुका है. ये वीडियो सोशल मीडिया को हिला रहा है इस अजीब घटना से. लेकिन खबरों की मानें तो ये हवा की वजह से हो रहा है. तेज हवा के झोंके के कारण ये भ्रम पैदा हो रहा है कि धरती हिल रही है और ऐसा लग रहा है कि वह सच में सांस ले रही है. खबरों ने बताया गया है कि जब आंधी चलती है तो धरती नम हो जाती है, जो मिट्टी के एकजुटता को कम कर देती है. जब भी पूरे जंगल में तेज हवा चलती है तो पेड़ की जड़, टहनियां और तना हिलने लगता है. इसे लोग भूत प्रेत का साया भी मानते हैं.
यह भी पढ़ें...
Video : मछली के सिर वाला सांप मचा रहा इंटरनेट पर सनसनी
बिल्ली के बारे में ये रोचक तथ्य जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान