समस्तीपुर : बिहार में स्कूल लेवल परीक्षा उत्तीर्ण करने को लेकर अनुचित साधनों के प्रयोग का मामला सामने आया है। दरअसल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा ली गई इंटर कला आर्टस संकाय परीक्षा के टाॅपर गणेश कुमार सवालों से घिरे हैं। गणेश कुमार ढूंढे नहीं मिल रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर कला आर्टस संकाय के टाॅपर गणेश कुमार किसी के सामने नहीं आ रहे है। उसे लेकर जानकारी सामने आई है कि उसके विषयों में हेरफेर की गई थी और उम्र में भी अंतर दर्शाया गया था। उन्होंने जब फॉर्म भरा तो विषय में होम साइंस, म्यूजिक, हिदी, अंग्रेजी, मनोविज्ञान लिखा था। बाद में होम साइंस के बदले सोशल साइंस ले लिया।
फॉर्म में दाखिले की कोई तिथि नहीं है। स्थानीय पता भी नहीं है। इंटर परीक्षार्थी की उम्र अमूमन 17 और 18 वर्ष होती है, लेकिन गणेश की उम्र 24 वर्ष है। इन अनियमितताओं को लेकर सवाल किए जा रहे हैं
बिहार 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित, विज्ञान संकाय में 70% विद्यार्थी फेल
बिहार को विशेष राज्य की श्रेणी में लाने को लेकर CM नीतीश कुमार ने PM मोदी को लिखा पत्र