पटना : एक हजार करोड़ से अधिक की बेनामी संपत्ति के मामले में घिरे लालू परिवार से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आैर उनके बेटे पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मंगलवार को पटना के आयकर मुख्यालय में लंबी पूछताछ की गई.दिल्ली से प्रश्नावली के साथ आई अफसरों की टीम के द्वारा सुबह से देर शाम तक पूछे गए सवालों का माँ राबड़ी और बेटा तेजस्वी सामना करते रहे.
इस बारे में सूत्रों ने बताया कि पहले तेजस्वी व राबड़ी से अगल-अलग पूछताछ की गई, फिर दोनों को आमने-सामने बैठाकर भी पूछताछ की गई . बेनामी संपत्ति को लेकर कई सवाल किए गए .इनमे संपत्ति के स्रोत, आमदनी का जरिया, सगुना मोड़ एरिया में निर्माणाधीन मॉल, विभिन्न कंपनियों से जुड़े सवाल पूछे गए. जिनमे कई सवाल के जबाव दिए गए तो कुछ पर अनभिज्ञता जताई गई. मीसा भारती भी माँ के साथ यहां पहुंची थी जबकि उन्हें नहीं बुलाया गया था.
आपको बता दें कि आयकर विभाग ने 19 जून को बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली से पटना-दानापुर तक मीसा भारती व उनके पति शैलेश के अलावा तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और उनकी दो बेटियों रागिनी और चंदा यादव से जुड़ी एक दर्जन संपत्ति और भूखंड अस्थायी रूप से जब्त किया था .कुर्क संपत्ति का बाजार मूल्य 175 करोड़ रुपये बताया गया है. एक हजार की बेनामी संपत्ति के आरोपों के घेरे में तेज प्रताप यादव व अन्य परिजन भी हैं.
यह भी देखें
जब लालू के भाषण में राबड़ी ने किए सुधार
भाजपा को चीर दूॅंगा, तब तक नहीं करूॅंगा विश्राम