इतिहास के ऐसे प्रश्न-उत्तर जो पूछे जाते हैं प्रतियोगी परीक्षाओं में

इतिहास के ऐसे प्रश्न-उत्तर जो पूछे जाते हैं प्रतियोगी परीक्षाओं में
Share:

इतिहास एक ऐसा विषय हैं जिसके बारे में हर किसी को जानकारी रखनी चाहिए, खासकर स्टूडेंटडस को यह विषय सबसे अधिक सहायता देता  हैं. यह विषय कई स्टूडेंट्स के लिए सरल होता हैं. वही कई स्टूडेंट्स लिए ये कठिन भी पड़ता हैं. प्रतियोगी परीक्षा में भी इतिहास संबंधित कई ऐसे प्रश्न आते हैं. जिन्हे हल कर छात्र आसानी से सफल हो जाते हैं. हम भी आपको इतिहास विषय से सम्बंधित कई ऐसे प्रश्न उत्तर के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो इस प्रकार की परीक्षा के लिए आपको सहायता कर सकते हैं.

इतिहास सम्बंधित प्रश्न-उत्तर निम्न लिखित हैं-

1. ‘पुरुषपुर’ निम्नलिखित में से किसका प्राचीन नाम था? →पेशावर

2. गुप्तकाल के सिक्कों का सबसे बड़ा ढेर कहाँ से प्राप्त हुआ है? →बयाना' (भरतपुर) से

3. वेंगी के युद्ध में चोलनरेश 'करिकाल' से पराजित होकर किस चेर राजा ने आत्महत्या कर ली?→नेदुनजेरल आदन

4. भीमराव आम्बेडकर की पढ़ाई-लिखाई में किसने सर्वाधिक सहयोग दिया? →बड़ौदा के महाराज ने

5. महाराष्ट्र में 'गणपति उत्सव' आरंभ करने का श्रेय किसको प्राप्त है? →बाल गंगाधर तिलक

6. किस राष्ट्रकूट शासक ने एलोरा के पर्वतों को काटकर प्रसिद्ध 'कैलाश मन्दिर' का निर्माण करवाया था?→कृष्ण प्रथम

7. वेंगी के चालुक्य वंश का संस्थापक कौन था? →विष्णुवर्धन

8. टीपू सुल्तान ने अंग्रेज़ों के साथ युद्ध करते हुए कब वीरगति प्राप्त की? →1799 ई.

9. बुद्ध में वैराग्य भावना किन चार दृश्यों के कारण बलवती हुई? →बूढ़ा, रोगी, मृतक, संन्यासी

10. सम्राट अशोक की वह कौन-सी पत्नी थी, जिसने उसे सबसे ज़्यादा प्रभावित किया था? →कारुवाकी

 

यह भी पढ़े-

महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर जो साबित हो सकते हैं आपके लिए प्रतियोगी परीक्षा में सहायक

प्रतियोगी परीक्षा हेतु विज्ञान संबंधित कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्न-उत्तर

अक्सर पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -