गूगल के गूगल असिस्टेंट फीचर के साथ अब हिंदी भाषा को भी जोड़ दिया गया है. इसके बाद गूगल वॉयस असिस्टेंट हिंदी भाषा में बोला गया कोई मैसेज भी समझ पाएगा. हालांकि ये सुविधा फिलहाल उन यूजर्स को ही मिली है जो एंड्रॉइड 5.0 मार्शमैलो या उसके ऊपर के वर्जन का इस्तेमाल कर रहे है. इसी के साथ हिंदी लैंग्वेज सपोर्ट करने वाला गूगल पहला वॉयस असिस्टेंट बन गया है.
आपको बता दें कि ऐपल वॉयस असिस्टेंट में फिलहाल ये सुविधा मुहैया नहीं कराई गयी है. अगर आप भी अपने स्मार्टफोन में गूगल असिस्ट का ऑप्शन चाहते है तो इसके लिए आपको डिवाइस की सेटिंग में जाना होगा. यहाँ आपको लैंग्वेज और इनपुट में क्लिक करना होता है. यहां आपको एड अ लैंग्वेज पर क्लिक करना होता है. यहां इंग्लिश (इंडिया) लैंग्वेज पर क्लिक कर दें. अब सेटिंग्स से बाहर आ होम बटन को थोड़ी देर प्रेस कर के रखें.
जिसके बाद आपको माइक्रोफोन का आईकन दिखाई देगा. यहां आप हेलो गूगल या ओके गूगल बोल अपना अपना सवाल पूछ सकते है. अब आपके पूछे गए सवाल का जवाब हिंदी भाषा में दिखाया जाने लगेगा.
ड्यूल रियर कैमरा के साथ लॉन्च हुआ एक्वा जेज स्मार्टफोन
10GB की रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ रहा ये धाकड़ स्मार्टफोन
नीदरलैंड के एक बैंक पर हुआ बड़ा साइबर हमला