राजनीतिक विज्ञान एक प्रकार का सामाजिक विज्ञान है जो सरकार और राजनीति अध्ययन से संबंधित है. इसमें राजनीतिक चिंतन, राजनीतिक सिद्धान्त, राजनीतिक दर्शन, राजनीतिक विचारधारा, संस्थागत या संरचनागत ढांचा, तुलनात्मक राजनीति, लोक प्रशासन, अंतर्राष्ट्रीय कानून और संगठन आदि चीजे शामिल है. पेश है आपके सामने राजनीति विज्ञान से जुड़े कुछ प्रश्न-
1.संविधान सभा में किस प्रान्त के प्रतिनिधित्व सर्वाधिक थे?
a बंगाल b संयुक्त प्रान्त c मद्रास d बम्बई
2.जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन कब हुआ?
a जुलाई 1946 b अगस्त 1946 c सितम्बर 1946 d अक्टूबर 1946
3.मुस्लिम लीग कब अंतरिम सरकार में शामिल हुई?
a सितम्बर 1946 b अक्टूबर 1946 c नवम्बर 1946 d दिसम्बर 1946
4.संविधान सभा की पहली बैठक किस दिन शुरू हुई?
a 29 अक्टूबर 1947 b 16 नवम्बर 1945 c 9 दिसम्बर 1946 d 21 दिसम्बर 1947
5.संविधान सभा का पहला अधिवेशन कितनी अवधि तक चला?
a 22 नवम्बर 1946 से 8 दिसम्बर 1946 b 9 दिसम्बर 1946 से 23 दिसम्बर 1946
c 11 दिसम्बर 1946 से 28 दिसम्बर 1946 d 15 दिसम्बर 1946 से 23 दिसम्बर 1946
6.निम्न में से कौन संसद का अनन्य भाग नहीं है?
a राष्ट्रपति b उपराष्ट्रपति c लोकसभा d राज्यसभा
7.राज्यसभा के लिए प्रत्येक राज्य के प्रतिनिधियों का निर्वाचन कौन करता है?
a विधानसभा के निर्वाचित सदस्य b विधानसभा के सभी सदस्य
c विधानमण्डल के सभी सदस्य d विधानमण्डल के निर्वाचित सदस्य
8.31वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी निर्धारित की गयी है?
a 530 b 542 c 545 d 540
9.उच्चतम न्यायालय में तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन कर सकता है?
a राष्ट्रपति उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से
b राष्ट्रपति उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश राष्ट्रपति की अनुमति प्राप्त कर
c उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
10.दीवानी मामलों में संसद के सदस्यों को किस दौरान गिरफ़्तार नहीं किया जा सकता?
a संसद के सत्र के दौरान b संसद के सत्र आरम्भ होने के 40 दिन पूर्व तक
c संसद के सत्र आरम्भ होने के 40 दिन बाद तक d उपर्युक्त सभी
ये भी पढ़े
जानिए प्रतियोगिता परीक्षा में आने वाले अर्थव्यवस्था से जुड़े प्रश्न
जानिए सामाजिक शिक्षा से जुड़े कुछ प्रश्न
जानिए इतिहास से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.