मदर्स डे जो इस साल 13 मई को मनाया जाएगा. इस दिन सभी बच्चें अपनी मां को सरप्राइज़ गिफ्ट्स देते है. मां को स्पेशल फील करवाने के लिए बच्चें कई प्लान्स भी मनाते है. मां सबसे अलग होती है. मां सबकी अलग-अलग होती है लेकिन कुछ ऐसे सवाल है जो सभी मां अपने बच्चों से पूछती है. जी हां... वैसे तो मां दिनभर में अपने बच्चों से हजारों सवाल करती है लेकिन इनमे से कुछ ऐसे कॉमन सवाल होते है जो हर दिन मां द्वारा बच्चें से पूछे ही जाते है. आइये आपको बताते है उन सवालों के बारे में-
खाना खाया या नहीं?
कहा गए थे?
कहा जा रहे हो?
पुरे दिन बस फ़ोन में ही घुसे रहते हो....
पढ़ाई-लिखाई नहीं करनी क्या...
घर कब आओगे?
किसके साथ थे?
आज खाने में क्या बनाऊ?
ये कैसे कपड़े पहने है?
होमवर्क किया या नहीं?
पढ़ाई कब करनी है?
होमवर्क पूरा होने के बाद ही घर से निकलना....
कौन है ये लड़का?
ये है मां के कुछ ऐसे सवाल जो हर दिन बच्चों से पूछे जाते है. और दुनियाभर की सभी मां अपने बच्चों से ये सवाल तो जरूर करती ही है. मदर्स डे पर हमारी आपसे बस ये ही गुजारिश है कि अगर आप अपनी मां को ख़ुशी नहीं दें सकते है तो आप उन्हें कभी दुःख भी मत दीजिये.
Mothers Day : जानिए हर साल अलग-अलग दिन ही क्यों मनाया जाता है मदर्स डे
मां.... तो जन्नत का फूल है और प्यार करना ही उसका उसूल है
Mother's Day : जानिए क्यों और कब से हुई थी मदर्स डे की शुरुआत