क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका द्वारा भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस से छीन कर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक को सौंप दी गई है. बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 15 सितंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा.
दक्षिण अफ्रीकी टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलने जा रही है. जबकि टेस्ट में हालांकि डु प्लेसिस की कप्तानी बरकरार रहेगी. वहीं हाल ही में इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद ऐसी अटकलें लगी थीं कि डु प्लेसिस के हाथों से कमान जा सकती है और टीम में कुछ बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं.साथ ही आपको बता दें कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2 अक्टूबर से शुरू होगी, जिसका पहला मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.
टी-20 की टीम: क्विंटन डी कॉक (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन (उपकप्तान) , टेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, बजोर्न फॉर्टयुइन, बेयूरन हैंड्रिक्स, रीजा हैंड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिक नोर्टजे, आंदिले फेहुलक्वायो, ड्वायन प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, जोन-जोन स्मुट्स.
टेस्ट क्रिकेट की टीम: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), टेम्बा बावुमा (उपकप्तान), थेयुनिस डी ब्रूयन, क्विंटन डी कॉक, डीन एल्गर, जुबायर हमजा, केशव महाराज, एडिन मार्कराम, सेनुराह मुथुसामी, लुंगी नगिदी, एनरिक नोर्टजे, वर्नोन फिलेंडर, डेन पिएड्ट, कैगिसो रबाडा, रूडी सेकेंड.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे आज
भारतीय टीम से छिन सकती है टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक की कुर्सी