पटना : राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों की मांग को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सही ठहराया है। दरअसल विधायकों ने मांग की है कि तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए। इसका समर्थन राबड़ी देवी ने किया है। उनका कहना था कि विधायक जो मांग कर रहे हैं वह सही है तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए। यही जनता की भी इच्छा है। लोकतंत्र में तो जनता ही जनार्दन है। तेजस्वी बिहार का मुख्यमंत्री बन जाए यह लोग भी चाहते हैं। हालांकि विवाद बढ़ने पर राबड़ी देवी ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि नीतीश ही मुख्यमंत्री हैं और वही रहेंगे।
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू के विधायकों को इस मामले में खामोश रहने की सलाह दी है। उनका कहना था कि महागठबंधन पर असर हो ऐसी बात कोई भी न करे। दूसरी ओर जेडीयू के नेता श्याम रजक का कहना था कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सभी को है। मगर सीएम नीतीश ही महागठबंधन के नेता हैं और वे ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे।
हालांकि कांग्रेस का कहना था कि तेजस्वी को राजद के विधायकों द्वारा समर्थन देकर इस तरह की मांग करना यह राजद का अंदरूनी मामला है।
यह भी पढ़ें
किसने की अटल बिहारी वाजपेयी की ऐसी हालत, होना चाहिए जांच
लालू ने मोदी से कहा- अब और न हंसाओ