आप सभी को बता दें कि भाद्रपद शुक्ल अष्टमी पर राधाष्टमी पर्व मनाया जाता है जो आज बहुत से लोगों के द्वारा मनाया जा रहा है. कहा जाता है कि शास्त्रनुसार इस दिन श्रीकृष्ण की बाल सखी, जगजननी भगवती शक्ति राधा का जन्म हुआ था और उनके जन्म को मनाने के लिए ही राधाष्टमी पर्व मनाया जाता है. अगर दिनों के हिसाब से जोड़ा जाए तो कहते हैं कि कृष्ण जन्माष्टमी के 15 दिन बाद राधा जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है जो बहुत धूम-धाम से होता है. भक्तजनो की बात की जाए तो सभी राधा को ब्रज धाम की रानी कहते है. आपको यह भी बता दें कि राधाष्टमी के विशेष पूजन से प्रेम में सफलता मिलती है, साथ ही कुंवारों को सुंदर पार्टनर मिलता है और दांपत्य में प्रेम बढ़ता है. अब आज हम बताने जा रहे हैं आपको कुछ अचूक टोटके जो अगर आप आज करते हैं तो आपको सुंदर, गुणवान पार्टनर मिल सकता है.
आज ऐसे करें धनवान बनने के लिए महालक्ष्मी व्रत और पूजन
22 सितम्बर को ओडिशा में होंगे पीएम मोदी, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
राधा अष्टमी पर जरूर पढ़े यह 'श्री राधा कवचम् का पाठ' मिलेगा प्रेम सुख