दिल्ली: फुटबॉल वर्ल्ड कप अगले महीने से शुरू होने वाला है. इससे पहले बेल्जियम ने मिडफील्डर राद्जा नेनगोलान को अपनी विश्व कप टीम में जगह नहीं दी है. फिलहाल टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले टीम को 23 खिलाडिय़ों तक सीमित किया जाएगा। बेल्जियम को विश्व कप के ग्रुप जी में इंग्लैंड, पनामा और ट्यूनीशिया के साथ रखा गया है.
हालांकि नेनगोलान को टीम में शामिल नहीं करने के फैसले की आलोचना भी हुई है. बेल्जियम की टीम दो जून को अभ्यास मैत्री मैच में पुर्तगाल से भिड़ेगी. इस बारे में कोच रोबर्टो माटनेज ने कहा कि 28 खिलाडिय़ों की सूची में नेनगोलान को जगह नहीं मिलना हैरानी भरा है. नेनगोलान की जगह माटनेज ने 21 साल के योरी टिलमैन्स को टीम में शामिल किया है जिनका फ्रांस के क्लब मोनाको के साथ प्रदर्शन कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा.
टीम इस प्रकार है
गोलकीपर : कोएन कास्टेल्स , थिबाउ कोरटोइस , सिमोन मिग्नोलेट, मैट््ज सेल्स
डिफेंडर : टोबी एल्डरवियर्ड, डेडरिक बोयाटा, लारेंट सिमान, लिएंडर डेनडोंकर, क्रिस्टियन कबासेले, विन्सेंट कोंपानी, जोर्डन लुकाकू , थामस वर्मेलेन, यान वर्टोनगेन
मिडफील्डर : यानिक कारास्को, नेसर चादली, केविन डि ब्रून, मोसा डेम्बेले, मरोआने फेलियानी, अदनान जानुजाज, थामस म्यूनियर, योरी टिलमैन्स, एक्सेल विटसेल
फारवर्ड : मिशी बात्शुआयी , क्रिस्टियन बेनेटेक , एडेन हेजार्ड , थोर्गन हेजार्ड, रोमेलु लुकाकु, ड्राइस मर्टन्स
राफेल नडाल बने रोम मास्टर्स के विजेता
पुलिसवाले ने रविंद्र जडेजा की पत्नी को जड़ा थप्पड़
सोशल मीडिया यूजर्स ने धोनी-शाह को बताया एक जैसा, जानें और क्या कहा..