लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रायबरेली के एम्स हॉस्पिटल में वहीं का एक कर्मचारी हॉस्पिटल के कैंटीन में जूते पहनकर आलू धुलते हुए नजर आ रहा है। जिस अस्पताल में लोग इलाज कराने के दौरान खाना खाते है, क्योकि अस्पताल में खाना खाने के अलावा उनके पास और कोई रास्ता नहीं होता है।
उसी अस्पताल में लोगों को पैरो से धुले हुए आलू का खाना खिलाया जा रहा है। ये अपने आप में बेहद ही शर्मनाक बात है। रायबरेली के एम्स से जब ये वीडियो सामने आया तो उसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। मीडिया वाले भी अस्पताल पहुँच गए और अस्पताल के मालिक से बात की। एम्स के मीडिया पीआर प्रभारी डॉक्टर शुक्ला ने अपने बचाव में सफाई देते हुए कहा कि यह वीडियो 15 दिन पहले का है और अब उस कर्मचारी को निकाल दिया गया है।
रायबरेली @aiims_rbl की कैंटीन में जूता पहन कर आलू धुलता कर्मचारी का विडियो सामने आया है,जो लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ और कैंटीन में
— Samajwadi party Raebareli (@SamajwadiRbl) April 6, 2023
बिक्री करने के लिए खाने की समाग्री बनाई जाती है,इस तरह से लापरवाही और कार्यवाही ना करना,आगे चलकर इससे बड़े घटनाओं का अंजाम दे सकते हैं। pic.twitter.com/tHHR3BDNTe
उन्होंने कहा है कि वो हमसे बदला लेने के लिए ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है। जिसमें मरीजों को जूते से कुचले हुए आलू की सब्जी खिलाई जा रही है।
हरियाणा: सरकारी राशन की दुकान पर सीएम उड़नदस्ते की छापेमारी
सास सुधा मूर्ति को पद्मभूषण मिलने पर गदगद हुए ब्रिटिश PM ऋषि सुनक, कही ये बात