पेरिस : स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल एटीपी मोंटे कार्लाे मास्टर्स में अपने रिकार्ड 12वें खिताब के लिये उतरेंगे। नडाल बुधवार को पुरूष एकल के दूसरे राउंड में हमवतन रॉबर्टाे बतिस्ता के खिलाफ खेलेंगे। गत माह परीबा ओपन के पहले मैच से हटने के बाद यह उनका पहला टूर्नामेंट है। बता दें नडाल फिलहाल अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे है.
आज शाम होगा आईपीएल की इन दो मजबूत टीमों का आमना-सामना
कुछ ऐसा बोले स्टार प्लेयर
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दूसरी वरीय स्पेनिश खिलाड़ी ने टूर्नामेंट से पूर्व कहा,'' मेरा वर्ष मुश्किल भरा रहा है। मैं अभी नहीं बता सकता कि मैं कैसा हूं। मेरी कोशिश है कि मैं बढिय़ा अभ्यास करूं और टूर्नामेंट के पहले मैच में अच्छा करूं। मुझे यकीन है कि अगुत के खिलाफ खेलना आसान नहीं होगा। अपने रिकार्ड 12वें खिताब के लिये मोंटे कार्लाे में खेल रहे स्पेनिश खिलाड़ी ने कहा,''देखते हैं क्या होगा, फिलहाल मेरा ध्यान तो टूर्नामेंट में बढिय़ा प्रदर्शन करना है।
विश्व कप के लिए चयनित टीम को लेकर धवन ने कहा कुछ ऐसा
इसी के साथ मोंटे कार्लाे के निवासी और शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच ने भी घरेलू टूर्नामेंट में बढिय़ा प्रदर्शन का भरोसा जताया है। सर्बियाई खिलाड़ी ने कहा,''मैं यहां रहता हूं और घर में खेलना मुझे पसंद है। मोंटे कार्लाे कंट्री क्लब मेरे लिये पिछले 15 वर्षाें से ट्रेनिंग सेंटर रहा है। मैं यहां काम करने वाले हर व्यक्ति को जानता हूं।
विश्व कप से पहले अपने इस लक्ष्य को पाना चाहते है चहल
IPL 2019 : अश्विन से हारे बटलर, पंजाब ने 12 रनों से जीता मुकाबला