मैड्रिड : स्पेन के स्टार राफेल नडाल मैड्रिड ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। उन्होंने कनाडा के फेलिक्स ऑगर एलियासिमे को 6-3, 6-3 से हराया। 5 बार चैम्पियन नडाल की टूर्नामेंट में यह 50 जीत है। मैड्रिड ओपन 8वां टूर्नामेंट बन गया है, जिसमें नडाल ने 50 या उससे ज्यादा मैच जीते।
धोनी के कोच ने बताया विराट को अब भी ‘माही’ से कुछ कदम पीछे
कुछ ऐसा बोले नडाल
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले राउंड में नडाल का मुकाबला अमेरिका फ्रांसिस टाइफोए से होगा। जीत के बाद नडाल ने कहा, ‘दो हफ्ते पहले तक इंजरी के कारण मेरे खेल में सुधार नहीं हो रहा था।’ टॉप सीड नोवाक जोकोविच ने फ्रांस के जेरेमी चार्डी को 6-1, 7-6 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं तीसरी सीड सिमोना हालेप ने ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी को 7-5, 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
पृथ्वी शॉ ने टीम के इस साथी को बताया सर्वश्रेष्ठ फिनिशर
इनका भी होगा मुकाबला
इसी के साथ वावरिंका और निशिकोरी गुरूवार को तीसरे दौर में एक दूसरे के सामने होंगे। निशिकोरी ने बोलिविया के क्वालीफायर हुगो डेलिन को दो घंटे से ज्यादा देर तक चले मुकाबले में 7-5 7-5 से मात दी जबकि वावरिंका ने अर्जेंटीना के गुईडो पेला को 6-3 6-4 से मात दी। जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को हालांकि पहले ही मैच में सर्बिया के लास्लो जेरे से हार का मुंह देखना पड़ा।
राजीव गाँधी पर सियासत तेज, अब अरुण जेटली ने बोला बड़ा हमला
हीरो इंडियन वुमेंस लीग : रोमांचक मुकाबले में सेथू एफसी ने दी बेंगलोर युनाइटेड को 3-0 से मात
मैड्रिड ओपन : इस चैम्पियन ने तीन साल बाद की क्ले कोर्ट पर वापसी