नई दिल्ली : टेनिस में दुनिया के पुरुषों में नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल यूएस ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में कदम रख चुके है. यहाँ आने के लिए नडाल ने रूस के केरेन खाचानोव को 5-7, 7-5, 7-6 (9-7), 7-6(7-3) से शिकस्त दी थी. अब अपने अगले दौर में राफेल नडाल का सामना जॉर्जिया के निकोलोज बासिलशविल से होगा.
India vs England : पुजारा का नाबाद शतक, भारत को मिली केवल 27 रन की बढ़त
केरेन खाचानोव के साथ नाड़साल का यह मुकाबला करीब च 4 घंटे 23 मिनट तक चला इस दौरान नडाल को काफी मेहनत करना पड़ी. बात दें कि यह एक और अन्य मुकाबले में आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम और दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन भी चौथे दौर कदम रख चुकें है. अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को डोमिनिक ने अंतिम 32 के मैच में 3-6, 6-3, 7-6, 6-4 से हरा कर अगले दौर में बढे.
चेन्नई सुपर किंग्स के इस बल्लेबाज़ ने की संन्यास की घोषणा
अब अगले दौर आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से होगा. बता दें कि कनाडा के डेनिस शापोवलोव को एक शानदार मुकाबले में हराकर एंडरसन आगे बढे थे. अमेरिका के जॉन इश्नर ने भी अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया है. वहीं महिलाओं में सेरेना विलियम्स ने तीसरे दौर के मैच में बड़ी बहन वीनस विलियम्ल को हराकर अगले दौर में प्रवेश लिया.
खबरे और भी...
भारत की अंडर-19 फुटबॉल टीम, फ्रांस में खेलेगी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट
INDIA VS ENGLAND : दूसरी पारी में इंग्लैंड ने गवाए 3 विकेट, भारत की मुट्ठी में मैच