स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल ने चोट के उपरांत वापसी करते हुए अच्छी शुरूआत की और मैड्रिड ओपन में मियोमीर केसमानोविच को सीधे सेट में हराकर तीसरे दौर में स्थान बना चुके है।
नडाल ने बुधवार को यहां घरेलू सरजमीं पर 6-1 7-6 की जीत के साथ शुरुआत कर दी है। जीत के उपरांत नडाल रियाल मैड्रिड का चैम्पिंयस लीग फुटबॉल मैच देखने के लिए गए हुए थे। नडाल ने बोला है, ‘चोट से वापसी के उपरांत मैं हमेशा काफी मैच खेलना चाहता हूं ताकि मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म हासिल कर सकूं।' उन्होंने बोला है कि, ‘आत्मविश्वास बढ़ाने के लिये मेरे लिये जीतना बहुत अहम् है।'
इसके पूर्व गत चैम्पियन एलेक्जैंडर ज्वेरेव ने मारिन सिलिच को 4-6 6-4 6-4 से हराकर तीसरे दौर में स्थान बना लिया, जहां उनका सामना अमेरिका के सेबेस्टियन कोर्डा से होने वाला है। स्टेफानोस सिटसिपास ने लुकास पौउली को और 8वें वरीय फेलिक्स ऑगर एलियासिमे ने क्रिस्टियन गारिन को मात दे दी है। क्वालीफायर डुसान लाजोविच ने 5वें वरीय कैस्पर रूड को हराकर उलटफेर किया जबकि नौंवे वरीय कैमरन नौरी ने अमेरिका के जॉन इस्नर को मात दी है।
IPL 2022: क्या गुजरात के खिलाफ पदार्पण करेंगे अर्जुन तेंदुलकर ? मुंबई के हेड कोच ने दिया जवाब
IPL 2022 की रेस में ये सभी को पछाड़कर आगे निकली ये 4 टीमें
दिग्गज भारतीय खिलाड़ी पर लगा बैन, डोपिंग में पॉजिटिव आने के बाद मिली सजा