नई दिल्ली : देश के चर्चित राफेल मामले में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टी इसमें एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं. वहीं अब कांग्रेस ने एक बार फिर से भाजपा को इस मामले में घेरा हैं. कांग्रेस के दिग्गज नेता सुरजेवाला ने अब एक ऑडियो जारी करते हुए हड़कंप मचा दिया हैं. कांग्रेस ने राफेल सौदे को लेकर अब गोवा की भाजपा सरकार के एक मंत्री का ऑडियो जारी किया है.
अश्लील और फर्जी खबरें परोसने वालों पर ठोस कार्यवाही की तैयारी में सरकार
बता दें कि इस मामले पर लगातार भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हो रही थी, लेकिन अब कांग्रेस ने फिर भाजपा को आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस द्वारा जारी ऑडियों में पूर्व रक्षामंत्री और गोवा सीएम मनोहर परिकर कथित रूप से कह रहे हैं कि राफेल की सारी फाइलें उनके पास हैं.
कश्मीर में बर्फ़बारी के कारण अभी और बढ़ेगी ठंड
कांग्रेस ने अब ऑडियो जारी करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा है. प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस दौरान आरोप लगते हुए कहा हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम ने शर्त रखी थी कि अंबानी को ही ठेका मिले और अब इसकी फाइलें मनोहर परिकर के बेडरूम में हैं. साथ ही इस मसले पर उन्होंने कहा कि इस पर अब पीएम मोदी जवाब दें. साथ ही मोदी सर्कार को घेरते हुए सुरजेवाला ने कहा है कि अब आपके पास महज 100 दिन बचे हैं और उलटी गिनती चालू है. जो आपने 55 महीने पहले वादे किए थे उनपर आप प्रकाश डालेंगे, इसकी लोग आशा कर रहे थे, लेकिन आपने कोई वादा पूरा नहीं किया.
An audio clip of Vishwajit Rane, MLA and Cabinet Minister of Goa, reveals @manoharparrikar is aware of the details of #RafaleScam: @rssurjewala#RafaleAduioLeak
Watch the highlights of the press conference here: pic.twitter.com/7DxfrsuWr8
— Congress (@INCIndia) January 2, 2019
पाई-पाई को मोहताज किसान, 19 टन आलू बेचने पर मिले 490 रु, पीएम को भेजा मनीऑर्डर
किसान आत्महत्या मामले में वसुंधरा ने साधा गहलोत पर निशाना
सावधान इंडिया में सेक्सी भाभी बनते-बनते लग गई सेक्स की लत और फिर...