नई दिल्ली। पिछले कई हफ्तों से देश में हंगामे का कारण बनी विवादित राफेल डील को लेकर अब वायुसेना चीफ बीएस धनोआ ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने हाल ही में इस मामले में एक बयान देकर मोदी सरकार का बचाव करते हुए कहा है कि यह सौदा देश के लिए एक गेमचेंजर सौदा है।
शरद पवार के बयान से नाराज़ तारिक़ अनवर ने दिया इस्तीफ़ा
भारतीय वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ आज (बुधवार) देश की राजधानी दिल्ली में सेना से जुड़े एक संवाददाता सम्मेलन में पहुंचे थे। यहाँ पर जब मीडिया संवाददाताओं ने उनसे राफेल सौदे और उसे लेकर देश में चल रहे विवाद के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि यह सौदा एक बेहद अच्छा सौदा है और ये विमान देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण शाबित होंगे। इसके साथ ही उन्होंने इस सौदे को लेकर चल रहे विवादों के बारे में कहा कि फ्रांस की दसॉल्ट एविएशन ने ऑफसेट साझेदार को चुना है और उनके इस चुनाव में भारतीय वायुसेना और सरकार की कोई भूमिका नहीं है।
लड़ाकू विमानों का प्रशिक्षण शुरू, पायलटों का दल पहुंचेगा फ्रांस
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 में भारत और फ्रांस के बीच राफेल विमानों की खरीद को लेकर एक महत्वपूर्ण डील हुई थी। लेकिन पिछले कुछ महीनों से कांग्रेस समेत कई अन्य राजनैतिक पार्टियां भी केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर यह आरोप लगा रही है कि उन्होंने इस डील में गलत दाम पेश कर करोड़ों का घोटाला किया है। हलाकि केंद्र सरकार शुरू से ही इस तरह के सभी आरोपों को नकारती आई है।
ख़बरें और भी
राफेमहात्मा गाँधी ने देश को एकजुट किया, लेकिन पीएम मोदी कर रहे देश का विभाजन - राहुल गाँधी
राफेल डील: निर्मला सीतारमण का बड़ा बयान, कहा खुद आरोप झेल रहे थे पूर्व राष्ट्रपति ओलांद
राफेल को लेकर लड़ती रही हमारी सरकारे और चीन ने बना लिया अपना नया लड़ाकू विमान
NCP छोड़ने के बाद बोले तारिक अनवर- पार्टी अध्यक्ष शरद पवार का हमेशा एहसानमंद रहूंगा