जाने माने मशहूर कोरियोग्राफर और डांसर राघव जुयाल आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इनका जन्म देहरादून में हुआ। राघव जुयाल को अपने पहले शो 'डांस इंडिया डांस' से ही लोकप्रियता हासिल हुई थी। इन्हें पहले 'स्लो मोशन किंग' के नाम से भी जाना जाता था, मगर अब इन्हें इंडस्ट्री में 'क्रॉकरोच' के नाम से जानते हैं। राघव जुयाल ने बहुत कम वक़्त में इंडस्ट्री में पहचान बनाई है। डांस के दीवाने राघव टेलीविज़न के साथ फिल्मी दुनिया में भी कदम रख चुके हैं। दोनों ही स्क्रीन पर इन्होंने अपने दर्शक बनाए हैं। केवल इतना ही नहीं राघव एक शानदार होस्ट भी हैं।
ध्यान हो कि राघव जुयाल का स्टेज नेम 'क्रॉकरोच' है। डांसर का यह नाम जीवन में घटी एक घटना के आधार पर पड़ा। एक दिन, राघव मगरमच्छ से संबंधित एक प्रोग्राम देख रहे थे, तभी उन पर एक कॉकरोच आकर गिर गया, तत्पश्चात, उनका नाम 'क्रॉकरोच' पड़ा। यह किस्सा बहुत मजाकिया रहा है।
'डांस प्लस' को होस्ट करने वाले राघव, रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' में बतौर प्रतियोगी दिखाई दिए थे। वह इस शो को जीत तो नहीं पाए थे, मगर अनोखे डांस मूव्ज से इन्होंने जजेज का दिल अवश्य जीत लिया था। यहां से वह कामयाबी की सीढ़ी चढ़ते चले गए। बता दें कि राघव जुयाल ने रिया चक्रवर्ती की फिल्म 'सोनाली केबल' से फिल्मी जगत में कदम रखा था। तत्पश्चात, यह डायरेक्टर रेमो डिसूजा की फिल्म 'एबीसीडी 2' में भी दिखाई दिए, जहां से इनके और अधिक फैन्स बने। इसके साथ ही राघव मिमिक्री भी काफी अच्छी तरह करना जानते हैं।
शक्तिमान के बाद अब 90s के इस सुपरहीरो पर बनने जा रही है फिल्म, नाम जानकर हो जाएंगे खुश
अचानक निया शर्मा पर होने लगी 'पैसों की बारिश', वीडियो देख चौंके लोग
Banni Chow Home Delivery Spoiler: बन्नी की इज्जत बचाएगा युवान, मालिनी का होगा पर्दाफाश