नई दिल्ली: हैदराबाद में चल रहे भारत और बांग्लादेश मैच के दूसरे दिन हुए प्रेसकॉन्फ्रेंस में विराट ने यह साफ़ कर दिया कि करुण नायर का एक तिहरा शतक उप कप्तान अजिंक्य रहाणे के दो साल के निरंतर अच्छे प्रदर्शन पर हावी नहीं हो सकता. वही अब रहाणे पूरी तरह से ठीक हो जाने के बाद प्लेइंग इलेवन में वापसी करेंगे.
विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कहां कि, मुझे लगता है कि एक मैच किसी अन्य खिलाड़ी की दो साल की कड़ी मेहनत पर हावी नहीं हो सकता. आपको समझना होगा कि रहाणे ने पिछले दो साल में टीम के लिए क्या किया है वो टेस्ट मैचों में हमारी टीम के लिए सबसे ठोस बल्लेबाज है.
वही कोहली ने करुण की तारीफ करते हुए कहां कि, तिहरे शतक से नयर ने टीम में जगह पक्की कर ली है जो कम बड़ी उपलब्धि नहीं है, उसके बाद उन्होंने कहां कि, करुण रहाणे की जगह आये थे, और उन्होंने जो किया वह काबिलेतारीफ है. जहां तक टीम का सवाल है उसने जगह पक्की कर ली है, फिर वो बोले कि, जैसा कि मैं भी कह चूका हुआ, आप अजिंक्य की दो साल की कड़ी मेहनत को एक मैच के आधार पर नजरअंदाज नहीं कर सकते. फिट होने के बाद वह टीम में वापस जगह बनाने का दावेदार है.
विराट का वर्ल्ड रिकॉर्ड, लगातार चार सीरीज में चार दोहरे शतक
भारत ने 687 रन बना कर बनाया रिकॉर्ड
BCCi को 19 करोड़ का नुकसान जानिए कैसे