आगरा। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी द्वारा आगरा में रोड़ शो का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दोनों मिलकर चुनावी अभियान में लगे हैं। दोनों द्वारा यूपी विजय रथ के माध्यम से दोनों दलों का प्रचार किया जा रहा है। रोड़ शो के दौरान बड़े पैमाने पर सपा, युवा कांग्रेस, कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर मौजूद रहे।
बड़े पैमाने पर लोगों में उत्साह बना हुआ था राहुल और सीएम अखिलेश यादव ने लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। अखिलेश यादव ने रोड़ शो के पहले मीडिया से चर्चा मेें कहा कि समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को लेकर बड़ा दिल दिखाया है। उन्होंने कहा कि यूपी में कांग्रेस जरूर कमजोर है लेकिन गठबंधन में हमारी सरकार बनेगी।
लोगों का अच्छा रूझान दलों को लेकर नज़र आ रहा है। सपा के नेतृत्व वाली सरकार ने अच्छा कार्य किया है जिसके कारण फिर सरकार बनेगी। हमारो आंदोलन आगे और बढ़ेगा। रोड़ शो के दौरान हर कहीं समाजवादी पार्टी,कांग्रेस और दोनों ही दलो के युवा संगठनों के झंडे, बैनर व पोस्टर नज़र आ रहे थे। रोड़ के दौरान सुरक्षा बेहद कड़ी थी।
इस तरह की खबरों के लिए नीचे क्लीक करे...
अब अखिलेश ने उठाया PM मोदी के पलायन का मुद्दा
अमित शाह उत्तरप्रदेश में करेंगे 4 किलोमीटर की पदयात्रा
रोड शो में बोले अखिलेश - 15 लाख नहीं तो 15 हजार ही हर व्यक्ति के खाते में डाल दें