कहाँ गए वनबंधु योजना के 55 हजार करोड़ ?

कहाँ गए वनबंधु योजना के 55 हजार करोड़ ?
Share:

नई दिल्ली : गुजरात में दूसरे चरण के प्रचार के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 10 वें सवाल के रूप में वनबंधु योजना के 55 हजार करोड़ रुपए के बारे में पूछते हुए गुजरात भाजपा से 22 साल का हिसाब मांगा. हालाँकि बीजेपी ने राहुल के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया है.

बता दें कि राहुल गांधी ने ट्वीट कर पूछा कि मोदी जी बताएं कि वनबंधु योजना के 55 हजार करोड़ रुपए कहां गए? न तो आदिवासियों को जमीने दी गई और न स्कूल चले और न अस्पताल खुले. उनसे जंगल भी छीन लिए गए. स्मरण रहे कि राहुल गाँधी पिछले कई दिनों से हर रोज पीएम मोदी से गुजरात को लेकर सवाल पूछ रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि गुजरात चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी को घेरने के लिए यह रणनीति बनाई है. इसके पूर्व जब राहुल ने मोदी से सातवां सवाल पूछा था तो वे गलत आंकड़ों को लेकर खुद ही घिर गए थे. जिस पर भाजपा ने आपत्ति ली थी. इसके बाद राहुल ने माना था कि उनसे चूक हुई थी. इसके बाद भी उनका पीएम से सवाल पूछने के सिलसिला जारी है. जो 14 दिसंबर तक चलेगा.

यह भी देखें

दूसरे दौर में पीएम मोदी और राहुल की सभाएं आज

मोदी के पांच प्रहार से कांग्रेस हुई ढेर

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -