भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज राहुल द्रविड़, जिनकी बल्लेबाजी से टीम ने अंतराष्ट्रीय मैचों में कई असामान्य जीत हासिल की है. भारतीय क्रिकेट में अहम् भूमिका निभाने वाले द्रविड़ बहुत ही सादगी पूर्ण जीवन जीते है. उनका यह नेचर लोगो द्वारा काफी पसंद किया जाता है. एक महान क्रिकेटर होने के बाद भी उन्हें किसी तरह का घमंड नहीं है. वह एक आम इंसान की तरह रहते है. हाल में ट्विटर पर उनकी एक फोटो काफी पसंद की जा रही है, जिसमे वह एक साइंस एक्सिबिशन में अपने बच्चों के साथ लाइन में खड़े हुए है.
उल्लेखनीय है कि राहुल द्रविड़ की शादी 2003 में हुई थी, उनके दो बच्चे हैं. राहुल अपने बच्चो के साथ एक साइंस एक्सिबिशन में गए थे, उनका साइंस एक्सिबिशन के बाहर लाइन में खड़े होने का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, इस फोटो को 6000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं और 3100 से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है.
बता दे कि राहुल द्रविड़ ने 344 वनडे मैचों में 10889 रन बनाए हैं और टेस्ट मैचों में 13288 रन बनाए है.
बेंगलुरु एफसी के ब्रैंड एम्बेसेडर बने पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़