संबित पात्रा ने राहुल गांधी को बताया असफल नेता, कहा- 'कंट्रोल से बाहर जा रही है...'

संबित पात्रा ने राहुल गांधी को बताया असफल नेता, कहा- 'कंट्रोल से बाहर जा रही है...'
Share:

बीजेपी प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने हाल ही में राहुल गांधी पर पलटवार किया है. आप जानते ही होंगे फेसबुक और व्‍हाट्सएप को लेकर राहुल गांधी ने बीते दिनों ही बीजेपी व आरएसएस पर निशाना साधा था. अब उसी के बाद भाजपा हमलावर हो गई है. हाल ही में बीजेपी प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने कहा है कि 'राहुल गांधी एक असफल नेता हैं और स्वाभाविक रूप से कहीं न कहीं उनकी खीझ और बौखलाहट दिख रही है.' उन्होंने यह भी कहा कि, 'राहुल गांधी कांग्रेस के ऊपर ही नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं, नियंत्रण से बाहर कांग्रेस पार्टी जा रही है और उसका प्रलाप राहुल गांधी कर रहे हैं.'

वैसे हम आप सभी को पहले यह भी बता दें कि राहुल गांधी ने हाल ही में यह आरोप लगाया है कि 'बीजेपी और आरएसएस भारत में फेसबुक और व्हाट्सएप को कंट्रोल करते हैं. वे इसके माध्यम से फर्जी खबरें और नफरत फैलाते हैं. साथ ही इसका इस्तेमाल देश के वोटर्स को प्रभावित करने के लिए भी किया जा रहा है.' वहीं राहुल गांधी ने इस संबंध में एक विदेशी अखबार का हवाला दिया था. उन्होंने उसकी एक तस्‍वीर को ट्विटर पर शेयर किया था. उस तस्वीर में बीजेपी नेता टी रजा की फेसबुक पोस्ट का जिक्र भी हुआ था. उनकी उसी पोस्ट में टी राजा ने कहा था 'रोहिंग्या मुसलमानों को गोली मार देनी चाहिए. मुस्लिमों को देशद्रोही बताया था और मस्जिद गिराने की भी धमकी दी थी.'

जी दरअसल टी राजा के उस पोस्‍ट का विरोध फेसबुक कर्मचारियों ने आगे आकर किया था. उसके बाद कर्मचारियों ने अपनी तरफ से कहा था कि 'ये सबकुछ पोस्ट करना कंपनी के नियमों के खिलाफ है.' उनके इतना कुछ कहने के बाद भी फेसबुक के भारत में बैठने वाले वरिष्ठ कर्मचारियों ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया था. इस घटना के होने के बाद से फेसबुक कि विश्वसनीयता पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

पापा ने गेम खेलने से किया मना तो बेटी ने उठाया यह खौफनाक कदम

आखिरकार श्याम रजक ने की घर वापसी, तेजस्वी ने दिल खोलकर किया स्वागत

दशहरा : क्या है इस त्यौहार का धार्मिक महत्व ?

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -