नई दिल्ली: देशभर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से यानी 11 से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाने के लिए कहा है। वहीं दूसरी तरफ कई राज्य ऐसे भी हैं जहां वैक्सीन की कमी को दूर करने के लिए राज्य ने केंद्र सरकार से गुहार लगाई है। अब इन सभी को देखते हुए राहुल गांधी ने केंद्र और पीएम मोदी को अपने निशाने पर लिया है। ट्वीट के माध्यम से इस बार भी राहुल का निशाना कोरोना को लेकर ही है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ''ना कोरोना पे क़ाबू, ना पर्याप्त वैक्सीन, ना रोज़गार, ना किसान-मज़दूर की सुनवाई,ना MSME सुरक्षित, ना मध्यवर्ग संतुष्ट… आम खाना ठीक था, आम जन को तो छोड़ देते!''
इसी के साथ राहुल गांधी पहले भी केंद्र सरकार को घेर चुके हैं। बीते दिनों ही उन्होंने मजदूरों के पलायन को लेकर केंद्र सरकार को घेरा था। उस समय उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था, 'केंद्र सरकार की फ़ेल नीतियों से देश में कोरोना की भयानक दूसरी लहर है और प्रवासी मज़दूर दोबारा पलायन को मजबूर हैं। टीकाकरण बढ़ाने के साथ ही इनके हाथ में रुपये देना आवश्यक हैं- आम जन के जीवन व देश की अर्थव्यवस्था दोनों के लिए, लेकिन अहंकारी सरकार को अच्छे सुझावों से एलर्जी है!'
वैसे आप सभी जानते ही होंगे कि हर दिन कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। खबरों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,52,879 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,33,58,805 हो चुकी है। अब यह मामले दिन पर दिन बढ़ रहे हैं और सरकार तेजी से इससे बचाव के प्रयास में लग चुकी है।
MP Lockdown: जारी है सभी जरूरी सेवाएं, नियमों के पालन के साथ खुलीं दुकानें