नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें याद करते हुए मंगलवार को कहा कि उन्हें अपने पिता की कमी हमेशा खलती है. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'मेरे पिता एक नेक, दयालु एवं स्नेह करने वाले शख्स थे. उन्होंने मुझे सभी लोगों से प्रेम करने और सभी को आदर देने की शिक्षा दी. उन्होंने मुझे सिखाया कि कभी घृणा मत करना.'
राहुल गाँधी ने कहा कि, 'मैं उनकी कमी हमेशा महसूस करता हूं. उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर मैं अपने पिता को स्नेह और कृतज्ञता से याद करता हूं.' राहुल गांधी की बहन एवं कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने हरिवंश राय बच्चन की कविता 'अग्निपथ..." का एक अंश और अपने पिता की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, 'आप हमेशा मेरे हीरो रहेंगे.'
आपको बता दें कि इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 1984 से 1991 के मध्य राजीव गांधी देश के सबसे युवा पीएम रहे. उल्लेखनीय है कि 21 मई, 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरूंबुदूर में एक धमाके में राजीव गांधी की मौत हो गई थी. बताया जाता है कि एक तीस वर्ष की नाटी, काली और गठीली लड़की चंदन का एक हार ले कर उनकी ओर बढ़ी, जैसे ही वो उनके पैर छूने के लिए झुकी, तभी धमाका हो गया.
अमेरिकी विशेषज्ञों की भारत को सलाह, बताया अगली सरकार को क्या करना होगा काम
निर्वाचन आयोग पर निशाना साध रहा विपक्ष, मुखर्जी बोले- शानदार रहा चुनाव
मायावती का बड़ा एक्शन, अपनी पार्टी के बड़े नेता को दिखाया बाहर का रास्ता