ED की पूछताछ से छूट मिलते ही मोदी सरकार पर हमला करने लगे राहुल, जानिए अग्निवीर पर क्या कहा ?

ED की पूछताछ से छूट मिलते ही मोदी सरकार पर हमला करने लगे राहुल, जानिए अग्निवीर पर क्या कहा ?
Share:

नई दिल्ली: केंद्र सरकार की तरफ से थल सेना, नौसेना और वायु सेना में सैनिकों की भर्ती के लिए लाई गई 'अग्निपथ' योजना का विरोध शुरू हो चुका है। गुरुवार को बिहार के कई जिलों में सैकड़ों की संख्या में छात्र सड़क पर उतर आए। कई जगहों पर आगजनी की वारदात भी देखने को मिली है। केंद्र की 'अग्निपथ' योजना के विरोध के बीच नेशनल हेराल्ड केस में आरोपित कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है।

बता दें कि राहुल गांधी ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) से आज गुरुवार को एक दिन के लिए पूछताछ में छूट देने की मांग की थी, इसलिए आज उनसे पूछताछ नहीं हो रही है, अब कल शुक्रवार को राहुल से पूछताछ की जाएगी। इस बीच राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी से बेरोजगार युवाओं की आवाज सुनने और अग्निपथ पर चलने के लिए उनके धैर्य की 'अग्निपरीक्षा' नहीं लेने की चेतावनी दी है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'न कोई रैंक, न कोई पेंशन, न 2 साल से कोई सीधी भर्ती, न 4 साल के बाद स्थिर भविष्य, न सरकार का सेना के प्रति सम्मान। देश के बेरोज़गार युवाओं की आवाज़ सुनिए, इन्हें अग्निपथ पर चला कर इनके संयम की अग्निपरीक्षा मत लीजिए, प्रधानमंत्री जी।'

वहीं, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और राहुल की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं की आँखों में देशसेवा, माँ-बाप की सेवा, घर परिवार और भविष्य के तमाम सपने होते हैं। नई सेना भर्ती योजना उन्हें क्या देगी? 4 साल बाद न हाथ में नौकरी की गारंटी, न पेंशन की सुविधा= नो रैंक, नो पेंशन। प्रधानमंत्री जी युवाओं के सपनों को मत कुचलिए।'

अग्निपथ योजना में युवाओं को क्या मिलेगा :-

बता दें कि,  इस योजना के तहत प्रति वर्ष लगभग 45 हजार युवाओं को सेना में भर्ती किया जाएगा। अग्निवीरों को 30 हजार से 40 हजार प्रतिमाह वेतन और अन्य लाभ दिए जाएंगे। इन दौरान अग्निवीर तीनों सेनाओं के स्थायी सैनिकों की तरह अवॉर्ड, मेडल और इंश्योरेंस कवर पाएंगे। 48 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा। यदि सेवा के दौरान शहीद या दिव्यांग हो गए, तो उनके परिवार को 44 लाख रुपये तक का मुआवजा दिया जाएगा। चार वर्ष पूरे होने के बाद 25 फीसदी को फिर सेना में 15 साल और सेवा करने का अवसर मिलेगा। चार साल बाद जो अग्निवीर बाहर होंगे, उन्हें सेवा निधि पैकेज के तहत टैक्स फ्री लगभग 12 लाख रुपये एकमुश्त दिए जाएंगे। वहीं, 4 साल पूरे होने के बाद यूपी, एमपी, असम और हरियाणा की सरकार ने इन अग्निवीरों को राज्य पुलिस की भर्ती में प्राथमिकता देने का ऐलान किया है। लेकिन युवा ग़लतफ़हमी या बहकावे में आकर सड़कों पर उत्पात कर रहा है, यदि कोई जायज़ मांग है, तो शासन -प्रशासन के साथ चर्चा कर हल की जा सकती है।  

'ED ने पीट-पीटकर सत्येंद्र जैन को खून निकाल दिया..', क्या यही फैलाना चाहते थे केजरीवाल ?

इंदौर पहुंचे कमलनाथ, संजय शुक्ला की तारीफ में कह डाली ये बड़ी बात

'राहुल गांधी से पूछताछ न हो..', इसके लिए संसद से लेकर सड़क तक पूरा जोर लगा रही कांग्रेस

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -