किसान आभार सम्मेलन में राहुल का बड़ा ऐलान, कहा हमारी सरकार देगी न्यूनतम इनकम की गारंटी

किसान आभार सम्मेलन में राहुल का बड़ा ऐलान, कहा हमारी सरकार देगी न्यूनतम इनकम की गारंटी
Share:

रायपुर : छत्तीसगढ़ में आयोजित किए गए 'किसान आभार सम्मेलन' में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि, "कांग्रेस पार्टी आज एक ऐतिहासिक फैसला लेने जा रही है। हम आज एक ऐसा कदम उठाने जा रहे हैं, जो विश्व की किसी भी सरकार ने नहीं किया है। 2019 का चुनाव जीतने के बाद हर गरीब व्यक्ति को कांग्रेस सरकार न्यूनतम आमदनी देगी। प्रत्येक गरीब व्यक्ति के बैंक एकाउंट में न्यूनतम आमदनी आती रहेगी।"

VIDEO: कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने महिला से की अभद्रता, कर रही थी उनके बेटे की शिकायत

उन्होंने आगे कहा है कि, "जैसे कांग्रेस सरकार ने मनरेगा में 100 दिन का रोजगार गारंटी शुरू किया था, सूचना के अधिकार में गारंटी से ब्यूरोक्रेसी के रास्ते खोले, भोजन का अधिकार गारंटी के साथ दिया। वैसे ही न्यूनतम आमदनी की भी गारंटी रहेगी।" राहुल गांधी ने सम्मलेन की शुरुआत में छत्तीसगढ़ की जनता, युवाओं, किसानों को जीत के लिए दिल से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आपने कांग्रेस पार्टी को भारी जिम्मेदारी सौंपी है। हम दिल से जिम्मेदारी पूरी करने का प्रयास करेंगे। इस दौरान मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल गाँधी ने कहा है कि, ''जब हम विपक्ष में थे तो जब भी हम किसानों के कर्जा माफ की बात करते थे और सरकार से पूछते थे, तो सरकार कहती थी हमारे पास पैसा नहीं है, हम ये काम नहीं कर सकते।"

महाराष्ट्र में हो सकता है भाजपा का गठबंधन, शिवसेना की शर्त- 'हम होंगे बड़े भाई '

उन्होंने आगे कहा कि,हिन्दुस्तान के चौकीदार के पास छत्तीसगढ़ के किसानों के लिये 6000 करोड़ रुपये नहीं है लेकिन अनिल अंबानी के लिये 30,000 करोड़ रुपये है। राहुल गाँधी ने आगे कहा कि क्या कारण है कि किसान अपना पैसा बीमा कंपनी में भरता है और ओला पड़ने पर किसान को उसीका पैसा वापिस नहीं मिलता। पूरा लाभ अनिल अंबानी की कंपनी को चला जाता है।"

खबरें और भी:- 

 

अमित शाह की राहुल को चेतावनी, अगर भारत माँ के टुकड़े करने की करोगे बात, तो जाओगे हवालात

रिपोर्ट दर्ज करवा रहा हूँ, मेरा गृहमंत्री लापता हो गया है- कमलनाथ

अब मोदी भक्तों पर केजरीवाल ने बोला तीखा हमला

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -