हाफिज सईद की रिहाई पर राहुल ने की मोदी की आलोचना

हाफिज सईद की रिहाई पर राहुल ने की मोदी की आलोचना
Share:

नईदिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पाकिस्तान के न्यायालय द्वारा आतंकी हाफिज सईद को रिहा किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की है। इस मामले में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि, पाकिस्तान में आतंकी हाफिज सईद को रिहा करने व अमेरिका द्वारा पाकिस्तान की सेना को लश्कर-ए -तैयबा की फंडिंग को लेकर क्लीन चिट देने के मामले में भारत ने कोई कड़ा रूख नहीं अपनाया।

आखिर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नज़दीकियां किस काम आईं। इस मामले में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा,नरेंद्रभाई बात नहीं बनी,आतंक का मास्टरमाइंड आजाद हो गया। अमेरिका को गले लगाने की नीति कारगर नहीं रही। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान की सेना को लश्कर-ए -तैयबा को फंड देने के मामले में क्लीन चिट दे दी।

उल्लेखनीय है कि, पाकिस्तान की अदालत ने आतंकी हाफिज सईद की नज़रबंदी को रद्द करने का निर्णय लिया था। इसके बाद पाकिस्तान की सरकार ने उसे रिहा कर दिया था। इसे लेकर भारत ने पाकिस्तान के कदमों की निंदा की थी। कई देशों ने इस निर्णय का विरोध किया था। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के किसी तरह के कड़े रूख न अपनाने और इस मामले में भारत की हार होने को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई तरह के सवाल उठाए।

जस्टिस ढींगरा आयोग पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

ममता बनर्जी ने विपक्ष से की एकजुट होने की अपील

यूपी निकाय चुनाव में कांग्रेस हुई सक्रिय

गुजरात में कांग्रेस कर रही व्यापक जनाधार का दावा

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -